अगर  आप  यात्रा करने जा रहे हैं तो इन टिप्स को अपना कर पैकिंग करें. इन्हें अपनाने से आप का सारा जरूरी सामान ऐडजस्ट हो जाएगा.

-       बैल्ट्स को सूटकेस के घेरे के मुताबिक रखें. ऐसे रखने से ये रोल की तुलना में कम कम स्पेस लेते हैं.

-       आप अपने जूतों में छोटीछोटी चीजों को रख सकते हैं.

-       सफर में पजामे या शौर्ट्स आरामदायक होते हैं.  और आप का सामान भी थोड़ा हलका होगा.

-       अगर बाहर जाने के दौरान आप कपड़े धो सकते हैं, तो हर टाइप की बस 2 चीजें कैरी करें, जैसे 2 टी शर्ट्स, शौर्ट्स के 2 पेयर.

-       छोटी चीजों को सूटकेस के जिप कंपार्टमैंट में रख सकते हैं.

-       ज्यादा कपड़ों के लिए आप ‘इंटरवीविंग मेथड’ यूज करें. सूटकेस में पहले पैंट्स और लंबे ड्रैसेज रखें. फिर उन में जैकेट, शर्ट्स वगैरा रखें. कपड़ों की हर लेयर में टिशू पेपर रखने से रिंकल्स नहीं पड़ेंगे.

-       पासपोर्ट, बर्थ सर्टिफिकेट वगैरा को जिपलौक बैग में रखें. इस से सारे डौक्युमैंट्स एकजगह रहेंगे.

-       अगर यात्रा के दौरान आप अपने साथ लैपटौप, आईपौड, हेयरड्रायर, इलैक्ट्रिक रेजर वगैरा साथ ले रहे हैं, तो यूनिवर्सल अडौप्टर रखें.

-       चाबियां, सनग्लासेज, घड़ी वगैरा जींस या जैकेट की पौकेट में रख कर जगह बचा सकते हैं.

-       कौस्मैटिक्स ट्रैवल साइज में खरीदें.

-       मिक्स ऐंड मैच पैटर्न की ड्रैसेज रखें.

-       बैग पैक कर रहे हैं, तो हलकी चीजों को नीचे और भारी आइटम्स को ऊपर रखें. इस तरह सामान पूरा आ जाएगा और बैग उठाने में भारी भी नहीं लगेगा.

ये भी पढ़ें- पेरिस: सपनों का शहर

ये भी पढ़ें- ऐसे में भूल जाएंगे भूलभुलैया

आगे की कहानी पढ़ने के लिए सब्सक्राइब करें

डिजिटल

(1 साल)
USD48USD10
 
सब्सक्राइब करें

डिजिटल + 24 प्रिंट मैगजीन

(1 साल)
USD100USD79
 
सब्सक्राइब करें
और कहानियां पढ़ने के लिए क्लिक करें...