देश में यों तो पर्यटन के सैकड़ों ठिकाने हैं लेकिन दक्षिण भारत के टूरिस्ट स्पौट्स टूरिज्म एजेंसियों और घुमक्कड़ों की रेटिंग में सब से अव्वल रहते हैं. ऐसा इसलिए है क्योंकि साउथ इंडिया में देश के हर मौसम, मिजाज और माहौल के हिसाब से ऐसी कई जगहें हैं जो दुनियाभर के ठौरठिकानों का सारा आनंद एक ही जगह मुहैया करा देती हैं.
अगर आप साउथ इंडिया का रुख कर रहे हैं तो किसी एक शहर घूमने के बजाय एक कौरिडोर को कवर करें ताकि आप को बिना कोई बड़ा रास्ता या रूट बदले घूमने की नईनई जगहें और शहर मिल जाएं. इस मामले में दक्षिण भारत का ब्यूटी कौरिडोर सब से उचित विकल्प है. इस रूट में आप बेंगलुरु घूमने जाते हैं तो आप को इस कौरिडोर में आगे चल कर मैसूर, ऊटी और कूर्ग भी घूमने को मिलेंगे. यह रूट दक्षिण के सब से सुंदर रूटों में शुमार है, जहां एकसाथ आप को बहुतकुछ देखने को मिल जाएगा. यदि आप बेंगलुरु में हैं तो यहां से मैसूर मात्र 149 किलोमीटर की दूरी पर है. मैसूर से ऊटी 125 किलोमीटर है और ऊटी से कूर्ग 107 किलोमीटर है. हालांकि कई पर्यटक बेंगलुरु से मैसूर तो आ जाते हैं लेकिन उस के बाद ऊटी जाने के बजाय कूर्ग जाते हैं. आप के पास दोनों विकल्प हैं. लगभग 20-30 किलोमीटर का फर्क है मैसूर से. फिर देर किस बात की, उठाइए अपना बैग और निकल पडि़ए इस ब्यूटी कौरिडोर को नापने.
बेंगलुरु के हाईटैक दर्शन : देश की सिलीकौन वैली और आईटी सिटी के नाम से मशहूर कर्नाटक का हाईटैक शहर बेंगलुरु नैचुरल और टैक्नो टच के फ्यजून से लैस है जहां ऐतिहासिक स्थलों, मंदिरों, मौल, गगनचुंबी इमारतें सब देखने को मिल जाते हैं. यहां से मुथयाला माधुवु, मैसूर, श्रवणबेल गोला, नागरहोल, बांदीपुर, रंगनाथिटु, बेलूर और हैलेबिड जैसे पर्यटन स्थलों तक भी आसानी से पहुंचा जा सकता है.