दुनिया में कुछ ऐसी रोमांटिक जगहें हैं जहां की आबोहवा में ही इश्क बसता है और अगर इन जगहों पर आप अपने पार्टनर के साथ जाएंगे तो आशिकी के नए रंगों में नहा जाएंगे. आइए, हम आप को बताते हैं कुछ ऐसी ही जगहों के बारे में जहां जा कर आप और आप का साथी एकदूजे में कुछ यों खो जाएंगे कि वापस आने का मन ही नहीं करेगा.

गोवा: यहां की स्वच्छंद व उन्मुक्त जीवनशैली पर्यटकों को बरबस ही यहां खींच लाती है. यदि आप भी अपने साथी के साथ कुछ अंतरंग पल गुजारना चाहते हैं, तो इस के लिए गोवा बहुत अच्छी जगह है. वाटर स्पोर्ट्स के लिए भी गोवा बहुत प्रसिद्ध है. समुद्र की लहरों पर आप वाटर सर्फिंग, पैरासेलिंग, वाटर स्कीइंग, स्कूबा डाइविंग, वाटर स्कूटर आदि का लुत्फ उठा सकते हैं. रोमांच चाहने वालों के लिए सागर की छाती को चीर कर चलने वाले वाटर स्कूटर की सवारी बेहद आकर्षित करती है.

गोवा के कुछ प्रसिद्ध बीच डोना पाउला, कोलबा, कलंगूट, मीरामार, अंजुना, बागातोर आदि हैं. पणजी, मपुसा, मडगांव आदि गोवा के कुछ प्रमुख शहर हैं.

पैरिस: पैरिस दुनिया भर के पर्यटकों के लिए सपनों का शहर है. हर साल लगभग डेढ़ करोड़ से अधिक लोग प्रेम की नगरी पैरिस को देखने आते हैं. इसे प्रेम की नगरी इसलिए कहा जाता है, क्योंकि यहां की सीन नदी पर बना सब से पुराना पुल पोंट न्यूफ प्रेमी जोड़ों में खासा लोकप्रिय है. यहां प्रेमी जोड़ों के द्वारा लवलौक लगाया जाता है. वैसे यहां के म्यूजियम भी दुनिया भर में मशहूर हैं जैसेकि वैक्स म्यूजियम आदि.

आगे की कहानी पढ़ने के लिए सब्सक्राइब करें

डिजिटल

(1 साल)
USD10
 
सब्सक्राइब करें

डिजिटल + 24 प्रिंट मैगजीन

(1 साल)
USD79
 
सब्सक्राइब करें
और कहानियां पढ़ने के लिए क्लिक करें...