आज म्यूजिक सुनना हो, फिल्म या कोई और वीडियो देखना हो, यूट्यूब वीडियो स्ट्रीमिंग का सबसे आसान माध्यम है. लोग घंटों इस साइट पर वीडियो देखने में समय बिताते हैं. परंतु क्या आपको मालूम है कि आपके कंप्यूटर या लैपटाप के कीबोर्ड में कई ऐसे शार्टकट्स होते हैं, जिनकी मदद से आप बिना माउस को हाथ लगाए ही यूट्यूब वीडियो को कंट्रोल कर सकते हैं. इतना ही नहीं, ये शार्टकट्स वक्त बचाने में भी सहायक हैं. अपने लैपटाप या डेस्कटाप के कीबोर्ड शार्टकट्स से ही आप वीडियो को पौज, फौरवर्ड, रिवर्स सहित कई अन्य कार्यों को कर सकते हैं. आइए जानते हैं यूट्यूब के शार्टकट्स के बारे में.

टैब से कंट्रोल करें

यूट्यूब में आप टैब बटन का इस्तेमाल कर सकते हैं. टैब बटन का इस्तेमाल आप किसी फीचर को सलेक्ट करने के लिए कर सकते हैं. जैसे- प्ले, पौज, वौल्यूम, फूल स्क्रीन, शेयर, लाइक और कमेंट, एक-एक कर आप सभी फीचर्स पर जा सकते हैं. यदि आप पीछे के फीचर्स को सलेक्ट करना चाहते हैं तो टैब का उपयोग शिफ्ट बटन के साथ करें.

फौरवर्ड और बैक करना

कीबोर्ड पर बने ‘J’ और ‘L’ बटन का इस्तेमाल करके आप वीडियो को फौरवर्ड और बैक कर सकते हैं. ‘J’ बटन से आप वीडियो को बैक कर सकते हैं. जबकि ‘L’ बटन से आप वीडियो को फौरवर्ड कर सकते हैं.

यूट्यूब वीडियो को 5 सेकेंड फौरवर्ड व बैक करना चाहते हैं तो कीबोर्ड पर ऐरो बटन आपकी मदद कर सकता है. पीछे करने के लिए बाएं ऐरो और आगे करने के लिए दाएं ऐरो का इस्तेमाल कर सकते हैं.

एक ही बार में करें ज्यादा फौरवर्ड और बैक

अगर आप वीडियो को देखते समय काफी आगे या काफी पीछे पहुंच गए हैं तो इसके लिए आप कीबोर्ड के नंबर ‘1’ का इस्तेमाल कर सकते हैं. जबकि नंबर ‘9’ को क्लिक करके आप 90 फीसदी तक आगे आ सकते हैं.

प्ले/पौज

जब भी हम यूट्यूब पर कोई वीडियो देखते हैं तो उसे बीच में रोकने के लिए हम स्पेस को क्सिक करते हैं लेकिन आपको शायद ही पता होगा कि कि आप ‘K’ बटन को क्लिक करके भी वीडियो को प्ले या पौज कर सकते हैं.

स्लो मोशन

अगर आप किसी वीडियो को स्लो मोशन में देखना चाहते हैं तो इसके लिए आप ‘K’ बटन का इस्तेमाल कर सकते हैं.

रिस्टार्ट करने के लिए

वीडियो को रिस्टार्ट करने के लिए आप ‘0’ बटन का इस्तेमाल कर सकते हैं.

कैप्शन बंद करने के लिए

कैप्शन बंद करने के लिए आप ‘B’ बटन का इस्तेमाल कर सकते हैं. इसी तरह कैप्शन के फौन्ट को घटाने या बढ़ाने के लिए “—” या “+” का उपयोग किया जा सकता है.

वाल्यूम कंट्रोल करने के लिए

कीबोर्ड के ऐरो का अप और डाउन बटन को प्रेस कर वाल्यूम को कंट्रोल कर सकते हैं. इसी तरह म्यूट करने के लिए “M” बटन का इस्तेमाल कर सकते हैं.

फुल स्क्रीन

वीडियो को फुल मोड में देखने के लिए आप कीबोर्ड के स्केप बटन का इस्तेमाल कर सकते हैं. इसी तरह एक्जिट के लिए भी स्केप बटन ही काम करेगा.

और कहानियां पढ़ने के लिए क्लिक करें...