क्या आप भी अपने फोन पर आने वाले अनजाने कौल्स या स्पैम कौल्स से परेशान हैं? क्या वक्त-बेवक्त आपको ये कौल्स परेशान करते हैं? क्या आप भी जरूरी काम करते समय इन कौल्स से परेशान हो जाते हैं? अगर वाकई ऐसा है तो अब आपको चिंता करने की जरूरत नहीं है, क्योंकि हम आपको इस परेशानी से निजात दिला सकते हैं. आज हम आपको ऐसे ही कुछ तरीके बताने जा रहे हैं, जिससे आपको स्पैम कौल्स से छुटकारा मिल जाएगा.
ब्लैकलिस्ट में डाल दें नंबर
कई स्मार्टफोन्स और फीचर फोन में ब्लैकलिस्ट की सुविधा दी गई होती है. जो भी नंबर आप ब्लौक करना चाहते हैं, उन्हें आप ब्लैकलिस्ट में डाल सकते हैं. इस फीचर में कौल्स के साथ-साथ मैसेज ब्लौक का भी ऑप्शन होता है. ये सबसे आसान उपाय होता है फालतू के कौल्स से छुटकारा पाने के लिए.
सर्विस प्रोवाइडर से कराएं ब्लौक
कस्टमर सर्विस के जरिए अनचाहे कौल्स को ब्लौक किया जा सकता है. इसके लिए आप जिस भी कंपनी का नंबर इस्तेमाल कर रहे हैं, उसके टेलिकाम औपरेटर को कौल करके, आपको उन नंबरों की लिस्ट उन्हें देनी होती है, जिन्हें आप ब्लौक कराना चाहते हैं और आपको काम ऐसे आसान हो जाएगा.
खुद को कर लें रजिस्टर
इंटरनेट से भी आप अपने नंबर पर ‘स्पैम कौल ब्लौकर’ लगा सकते हैं. इसके लिए आपको वेबसाइट www.donotcall.gov पर जाकर, ब्लौक करने वाले नंबर की जानकारी देनी होगी. इससे आपको सभी अनचाहे कौल्स से छुटकारा मिल सकता है.
फोन में करें सेटिंग
आप अपने ऐंड्रायड या आईफोन की कॉन्टैक्ट लिस्ट से कौलर चुन सकते हैं. यहां आपको औप्शन दिए जाएंगे. आप किस का कौल रिसीव करना चाहते हैं और किसका नहीं, ये आप खुद ही तय कर सकते हैं.