बारिश का मौसम शुरू हो गया है. अक्सर ऐसा होता है कि आप कहीं बारिश में फंस जाते हैं और आपके पास ऐसी कोई चीज नहीं होती जिसमें आप फोन छिपाकर बारिश से बचाएं. ऐसे में अपने स्मार्टफोन की सुरक्षा भी जरूरी है. वैसे अगर आपका फोन ही वाटरप्रूफ है तो फिर क्या बात है. आइए आज ऐसे ही स्मार्टफोन के बारे में जानते हैं जो 3.3 मीटर गहरे पानी में 30 मिनट तक रह सकते हैं. इन सभी स्मार्टफोन को IP67 और IP68 रेटिंग मिली है.

Huawei P20 Pro

Huawei P20 Pro में 6.1 इंच की फुल एचडी OLED डिस्प्ले है और इसे IP67 रेटिंग मिली है. इसमें 4000mAh की बैटरी मिलेगी जो फास्ट चार्जिंग को सपोर्ट करेगी. इस फोन की सबसे बड़ी खासियत इसके रियर पैनल पर दिए गए 3 कैमरे हैं. इनमें से एक कैमरा 8 मेगापिक्सल का है जिसमें 3x औप्टिकल जूम और Leica टेलीफोटो लेंस मिलेगा. वहीं दूसरा कैमरा 40 मेगापिक्सल का और तीसरा कैमरा 20 मेगापिक्सल का है. इसमें फ्रंट कैमरा 24 मेगापिक्सल का है.इस फोन में किरिन 970 प्रोसेसर, 6 जीबी रैम और 128 जीबी तक की स्टोरेज मिलेगी. Huawei P20 Pro की भारत में कीमत 64,999 रुपये है.

Nokia 8 Sirocco

Nokia 8 Sirocco में एंड्रायड ओरियो 8.1, 5.5 इंच की क्वाड एचडी pOLED डिस्प्ले है जिसका आस्पेक्ट रेशियो 16:9 होगी. डिप्ले पर 3डी कौर्निंग गोरिल्ला ग्लास का प्रोटेक्शन है. इसके अलावा फोन में क्वालकौम का स्नैपड्रैगन 835 प्रोसेसर, 6GB रैम और 128 जीबी की स्टोरेज मिलेगी. फोन में डुअल रियर कैमरा है इसमें एक कैमरा 12 मेगापिक्सल का वाइड एंगल वाला है जिसका अपर्चर f/1.75 और दूसरा कैमरा 13 मेगापिक्सल का है जिसका अपर्चर f/2.6 है. वहीं फ्रंट कैमरा 5 मेगापिक्सल का है. इसके अलावा फोन में 4G VoLTE, Wi-Fi 802.11ac, ब्लूटूथ v5.0, GPS/A-GPS, NFC, फिंगरप्रिंट सेंसर और वायरलेस चार्जिंग के साथ 3260mAh की बैटरी है. Nokia 8 Sirocco की भारत में कीमत 49,999 रुपये है.

आगे की कहानी पढ़ने के लिए सब्सक्राइब करें

डिजिटल

(1 साल)
USD10
 
सब्सक्राइब करें

डिजिटल + 24 प्रिंट मैगजीन

(1 साल)
USD79
 
सब्सक्राइब करें
और कहानियां पढ़ने के लिए क्लिक करें...