स्मार्टफोन आज के जमाने में हर किसी के पास है ऐसे में ज्यादातर व्यक्ति अपने फोन को ना चाहते हुए भी खुद खराब करने में लगे रहते हैं. जब मन किया फोन को चार्ज मे लगा लिया. जब मन किया निकाल लिया, उसे चार्ज में सावधानी नाम की कोई चीज ही नहीं है.

स्मार्टफोन निर्माता कंपनियां अब ज्यादा क्षमता वाली बैटरी के साथ हैंडसेट लौन्च कर रही हैं. इसके बावजूद भी मोबाइल ज्यादा देर तक नहीं चल पाता है. इसी के चलते हम आपको कुछ ऐसे आसान तरीके बताने जा रहे हैं जो फोन की बैटरी लाइफ को बढ़ाने में मदद करेंगी.

इन टिप्स को फौलो कर बैटरी बैकअप बढाएं

- अगर आप कार ड्राइव करते हैं तो अपने फोन को हमेशा कार के डैशबोर्ड से दूर रखें. साथ ही फोन को सनलाइट या हीट से भी बचाकर रखें. ऐसा इसलिए क्योंकि लिथियम आयन बैटरी को हीट से नुकसान पहुंचता है.

- फोन यूज करते समय यह ध्यान रखना चाहिए की फोन की बैटरी कभी भी पूरी तरह से खत्म न हो. फोन में जब 10 या 20 फीसद बैटरी रह जाए तो उसे चार्जिंग पर लगा दें.

- कई यूजर्स को यह भम्र होता है कि फोन को 100 फीसद तक चार्ज करना चाहिए. जबकि ऐसा नहीं है. हमेशा फोन को 100 फीसद चार्ज करना जरुरी नहीं होता.

- कई यूजर्स फोन पूरा चार्ज होने के बाद भी चार्जर प्लग नहीं निकालते हैं. ऐसा करना फोन के लिए हानिकारक सिद्ध हो सकता है. यही नहीं, फोन को रात भर चार्जिंग पर लगाकर नहीं रखना चाहिए.

- वाइब्रेशन और हाई वौल्यूम मोड में रिंगटोन बैटरी की ज्यादा खपत करता है. ऐसे में वाइब्रेशन को औफ रखें और रिंग टोन वौल्यूम को भी लो रखें.

आगे की कहानी पढ़ने के लिए सब्सक्राइब करें

डिजिटल

(1 साल)
USD10
 
सब्सक्राइब करें

डिजिटल + 24 प्रिंट मैगजीन

(1 साल)
USD79
 
सब्सक्राइब करें
और कहानियां पढ़ने के लिए क्लिक करें...