जियो अपने 309 रुपए और 399 रुपए वाले प्लान में यूजर्स को हर दिन 1 जीबी 4जी डाटा की सुविधा देता है. 1जीबी इस्तमाल करने के बाद हमारे फोन पर उसकी डाटा लिमिट काफी धीमी हो जाती है. जिसके कारण हमें काफी परेशानी होती है, लेकिन अब परेशान होने की जरूरत नहीं है क्योंकि अपने ऐसे यूजर्स के लिए रिलायंस जियो नया बूस्टर पैक लेकर आया है जो कि बिना किसी वैधता के साथ एक स्पेशल रिचार्ज प्लान हैं.

11 रुपए से लेकर 301 रुपये का जियो बूस्टर प्लान 10 जीबी तक का अधिक डाटा आफर करता है, जो कि आपकी पूरी वैधता के दौरान किसी भी दैनिक सीमा के बिना इस्तेमाल किया जा सकता है. बता दें कि यह प्लान आपकी मौजूदा प्लान की वैधता के अनुसार काम करता है.

क्या है जियो बूस्टर प्लान

11 रुपये का जियो बूस्टर पैक में यूजर्स को 100 एमबी डाटा 4जी की स्पीड में दिया जाता है. साथ ही इसमें 35 मिनट की वायस काल की सुनिधा भी दी गई है.

51 रुपये जियो बूस्टर पैक में 51 रुपए वाले पैक में यूजर्स को 1 जीबी डाटा 4जी की स्पीड में दिया जा रहा है. इसके साथ ही इसमें 175 मिनट की वायस कालिंग भी दी जाएगी.

91 रुपये का जियो बूस्टर पैक में यूजर्स को 2 जीबी डाटा 4जी की स्पीड में, साथ ही इसमें 325 मिनट की वायस कालिंग भी दी जा रही है.

201 रुपये का जियो बूस्टर पैक के साथ यूजर्स को 5 जीबी डाटा 4जी की स्पीड में दिया जाता है. इसके साथ ही इसमें 725 मिनट की वायस कालिंग भी दी जा रही है.

आगे की कहानी पढ़ने के लिए सब्सक्राइब करें

डिजिटल

(1 साल)
USD10
 
सब्सक्राइब करें

डिजिटल + 24 प्रिंट मैगजीन

(1 साल)
USD79
 
सब्सक्राइब करें
और कहानियां पढ़ने के लिए क्लिक करें...