दिल्ली मेट्रो में सफर करने के लिए आपको टोकन या फिर मेट्रो कार्ड की जरूरत होती है. लेकिन अगर मेट्रो में सफर के लिए आपको इनकी जरूरत ही न पड़े और आपका काम आपकी घड़ी कर दे तो कैसा रहेगा. आपने जेम्स बान्ड का नाम तो सुना ही होगा उनकी घड़ी तो कई काम करती है, पर हमारी घड़ी का क्या ?
वह तो सिर्फ हमें समय दिखाने और अलार्म बजाने का ही काम करती है. पर क्या आपको पता है कि अब बाजार में ऐसी घड़ी आने वाली है जो दिल्ली मेट्रो का सफर कराएगी. जी हां, हम मजाक नहीं कर रहें, यह सच है. वाच टू पे (Watch2Pay) की घड़ी बाजार में आई है, जो कम से कम दो काम जरूर करती है. पहला ये टाइम दिखाती है दूसरा मेट्रो में सफर कराती है.
वाच टू पे एक कंपनी है जिसने भारत में दो रिस्ट वाच लौन्च किया है. इसकी खासियत ये है कि इसे मेट्रो कार्ड या टोकन की तरह यूज किया जा सकता हैं. इस घड़ी के दो वैरिएंट हैं एक मेटल है दूसरा नान मेटल. अब आप सोच रहे होंगे इसमें मेट्रो कार्ड कैसे लगाएंगे या इसमे मेट्रो टोकन कैसे लगेगा. तो इसके लिए इस घड़ी के साथ एक मेट्रो कार्ड भी दिया जाएगा. यह कार्ड सिम के साइज का है और इस घड़ी में एक स्लाट है. जिसमें इस कार्ड को लगाया जा सकता हैं. कार्ड पर मेट्रो कार्ड नंबj दर्ज है जिसके जरिए आप पेटीएम से मेट्रो कार्ड रिचार्ज करा सकते हैं. रिचार्ज कराने का तरीका वैसा ही है जैसे आम कार्ड को रिचार्ज कराते हैं.