स्मार्टफोन का इस्तेमाल आज हर कोई करता है. इसका इस्तेमाल बढ़ने के साथ ही साथ कई सारी दिक्कतें भी बढ़ती जा रही हैं. हम आज आपको कुछ ऐसे काम के बारे में बताने जा रहे हैं, जिसका प्रयोग अक्सर ही लोग अपने स्मार्टफोन में करते हैं. यह काम कभी नहीं करने चाहिए. इससे आपके फोन को भारी नुकसान हो सकता है.

अननोन सौर्सेज से एप इंस्टौल करना

अननोन सौर्सेज से किसी भी तरह के ऐप्स इंस्टौल करने से बचें. गूगल प्ले स्टोर के अलावा किसी और जगह से कोई भी ऐप इंस्टौल करना आपके फोन के लिए खतरनाक साबित हो सकता है. वह कोई वायरस भी हो सकता है. इससे आपका डेटा भी चोरी हो सकता है.

रिसेंट ऐप्स बंद करना

अगर आप सोचते हैं कि रिसेंट ऐप्स को मेनुअली बार बार बंद करने से आपका फोन फास्ट हो जाता है, तो आप गलत हैं. ऐसा बिल्कुल भी नहीं होता है, बल्कि ऐसा करने से अगली बार जब ऐप को खोलेंगे तो वह फिर से शुरू होगी और बैटरी और प्रोसेसर पर ज्यादा लोड डालेगी.

एंटीवायरस और बैटरी सेवर

एंड्रायड फोन में एंटीवायरस की जरूरत नहीं पड़ती है. अगर आप गूगल प्ले स्टोर से ऐप्स को इंस्टौल करते हैं तो एंटीवायरस की कोई जरूरत नहीं है. यह उल्टा आपके फोन को स्लो करता है.

फोन में बैटरी सेवर को भी इंस्टौल नहीं करना चाहिए, क्योंकि यह किसी काम का नहीं होता है. यह सिर्फ ऐप्स को बंद करने का काम करता है. इससे ज्यादा कुछ असर नहीं होता.

फेक ऐप्स और फेक मैसेज

फेक ऐप्स को फोन में इंस्टौल न करें. कुछ ऐप्स दावा करती हैं कि अगर आपके फोन में फिंगर प्रिंट स्कैनर नहीं है तो ऐप से आ जाएगा. फिंगर प्रिंट स्कैनर हार्डवेयर का काम है तो सौफ्टवेयर से कैसे आ जाएगा. इस तरह का कोई भी दावा करने करने वाले ऐप्स को कतई इंस्टौल करें.

आगे की कहानी पढ़ने के लिए सब्सक्राइब करें

डिजिटल

(1 साल)
USD10
 
सब्सक्राइब करें

डिजिटल + 24 प्रिंट मैगजीन

(1 साल)
USD79
 
सब्सक्राइब करें
और कहानियां पढ़ने के लिए क्लिक करें...