साल 2018 में बहुत कुछ बदल रहा है. इसमें से एक सबसे चर्चित सोशल मीडिया प्लेटफौर्म फेसबुक भी इस साल कुछ बदलाव करने की योजना बना रहा है. चर्चा है कि फेसबुक जल्द ही नए फीचर शुरू करने वाला है. इन फीचर्स के आने के बाद यूजर्स को सिर्फ काम की चीजें मिलेंगी. फेसबुक अपने उपभोक्ताओं को यूजर्स फ्रेंडली अनुभव देने के लिए जल्द ही बड़े बदलाव करने वाला है. जिसके बाद यूजर्स को फेसबुक बिल्कुल नए और बेहतर ढंग से देखने को मिलेगा.

क्या होगा बदलाव

इस बदलाव के अंतर्गत फेसबुक की न्यूजफीड में 'रिलिवेंट कंटेंट' की तुलना में ज्यादा 'मीनिंगफुल' कंटेंट नजर आएगा. इस बदलाव के अंतर्गत फेसबुक की न्यूजफीड में उनके काम का ज्यादा कंटेंट ज्यादा नजर आएगा. फेसबुक के इस नए प्लान के बाद यूज़र्स को फेसबुक पर कम समय खर्च कर, ज्यादा मीनिंगफुल और रिलेवेंट कंटेंट मिल सकेगा.

फेक न्यूज पर लगाम की तैयारी

फेसबुक पर लम्बे समय से फेक न्यूज और गलत जानकारी फैलाने के आरोप लगते आए, जिसकी वजह से यूज़र्स पर नकरात्मक प्रभाव पड़ता है. इस कदम के जरिए फेसबुक का प्रयास है, वह यूजर्स तक सटीक और बेहतर कंटेंट पहुंचा सके.

technology

Facebook पर भूलकर भी पोस्‍ट न करें ये चीजें

पूरी बर्थडेट कभी न डालें

बर्थडे के दिन अपनी फेसबुक वौल पर "हैप्‍पी बर्थडे" मैसेज पढ़कर यूजर्स सबको बेहद खुशी होती है. यही वजह है कि हम में से ज्‍यादातर लोग अपने जन्‍मदिन की तारीख फेसबुक पर जरूर मेंशन करते हैं, लेकिन ऐसा करते वक्‍त हम ये भूल जाते हैं कि हम चोरों को अपने बारे में बेहद निजी जानकरी दे रहे हैं. वैसे यूजर्स को बर्थ डेट मेंशन करने से बचना चाहिए, लेकिन फिर भी अगर आप ऐसा करना ही चाहते हैं तो कम से कम से बर्थ ईयर के बारे में कोई जानकारी न दें. वैसे भी जो आपके सच्‍चे और पक्‍के दोस्‍त होंगे उन्‍हें आपके बर्थडे के बारे में मालूम ही होगा.

आगे की कहानी पढ़ने के लिए सब्सक्राइब करें

डिजिटल

(1 साल)
USD10
 
सब्सक्राइब करें

डिजिटल + 24 प्रिंट मैगजीन

(1 साल)
USD79
 
सब्सक्राइब करें
और कहानियां पढ़ने के लिए क्लिक करें...