कुछ समय पहले अमेजन ने ' अमेजन इको' लान्च किया था. इसमें 9.25 इंच लंबा सिलेंडर स्पीकर लगा है और इसका का वजन 1.05 किलो है. इसमें एलेक्जा नाम की वायस असिस्टेंट मौजूद है जो कमांड पर काम करती है. इसमें सात माइक्रोफोन लगे हैं. इसमें अमेजन एलेक्सिया वायर कंट्रोल को असिस्ट किया गया है. इस स्पीकर के पीछे काले रंग का एक म्यूट बटन दिया गया है.

अगर आप अपने बच्चे को लोरियां सुना कर थक गईं हैं तो घबराइये नहीं क्योंकि इसका हल भी एलेक्जा के पास है. इसके लिए बस आपको ‘एलेक्जा प्ले लिस्ट’ में जाकर कमांड देना होगा. इसमें अगर आप किसी लोरी या गाने का नाम बताकर उसे कमांड देते हैं तो भी एलेक्जा आपके पसंदीदा लोरी या गाने को प्ले कर देगी. अगर आपका बच्चा लोरियों से भी नहीं सोता तो अलेक्जा के पास इसको एक हल भी है. इसमें पानी के झरनों का साउंड के साथ कई प्यारे आर्टीफिशियल साउंड शामिल है जिससे बच्चा जरुर सुकून से सो जाएगा.

आइये जानते हैं कि कैसे ये एलेक्जा आपके बच्चे का ख्याल रखने के साथ अन्य कामों में आपकी मदद करेगा.

एलेक्जा का यूज करके आप रीमाइंडर लगा सकते हैं. ये रिमाइंडर समय-समय पर याद दिलाएगा कि आपके बच्चे ने समय पर दूध पिया या नहीं. ये याद रखने के लिए यह स्पीकर आपकी मदद कर आपका काम आसान कर देगा.

एलेक्जा वायस शापिंग करने और बच्चों से जुड़े सामान को खरीदने में भी आपकी मदद करती है. अगर घर में डायपर, वाइप्स जैसी चीज़े खत्म होने गयी है तो एलेक्जा से कहकर इन्हें आडर्र किया जा सकता है. इतना ही नहीं ये यूजर्स को चल रहा डिस्काउंट और बेस्ट डील्स के बारे में भी बताती है. इसके लिए यूजर को शापिंग अकाउंट में लौग इन करना होगा, जिसके बाद एलेक्जा के जरिए आप सामान आर्डर कर सकती है. इतना ही नहीं ये यूजर्स को चल रहे डिस्काउंट और बेस्ट डील्स के बारे में भी बताएगी.

आगे की कहानी पढ़ने के लिए सब्सक्राइब करें

डिजिटल

(1 साल)
USD10
 
सब्सक्राइब करें

डिजिटल + 24 प्रिंट मैगजीन

(1 साल)
USD79
 
सब्सक्राइब करें
और कहानियां पढ़ने के लिए क्लिक करें...