चाइनीज स्मार्टफोन कंपनी वन प्लस (OnePlus) के प्रोडक्ट खरीदने वाले ग्राहकों के लिए बुरी खबर है. ऐसे ग्राहकों के क्रेडिट कार्ड की जानकारी चोरी होने का मामला सामने आया है. खुद OnePlus ने इसकी पुष्टि की है. कंपनी का कहना है कि साइबर हमले की वजह से ऐसा हुआ. दरअसल, कंपनी की वेबसाइट oneplus.net को हैक किया गया था. जहां से करीब 40 हजार ग्राहकों के क्रेडिट कार्ड की जानकारी लीक हुई है. कंपनी के मुताबिक, ऐसे सभी ग्राहकों को ई-मेल भेजा गया है जिनके क्रेडिट कार्ड की जानकारी चोरी होने की आशंका है.
कंपनी ने ग्राहकों को दी सलाह
चीनी कंपनी वन प्लस ने अपने यूजर्स से कहा है कि वो अपने क्रेडिट कार्ड के स्टेटमेंट चेक करें. अगर किसी तरह की संदेहास्पद ट्रांजैक्शन पाई जाती है तो उसकी जानकारी तुरन्त कंपनी को दें. कंपनी ने यह भी कहा है कि ग्राहक वन प्लस की सपोर्ट टीम से भी मदद ले सकते हैं. कंपनी के बयान के मुताबिक वह अपने प्लेटफौर्म को ज्यादा सुरक्षित बनाने के लिए भी काम कर रही है.
क्रेडिट कार्ड पेमेंट की बंद
वन प्लस ने 40000 ग्राहकों को क्रेडिट कार्ड डीटेल्स चोरी होने पर क्रेडिट कार्ड पेमेंट को बंद कर दिया है. कंपनी का कहना है कि औनलाइन स्टोर से प्रोडक्ट खरीदते वक्त कोई भी कस्टमर क्रेडिट कार्ड से पेमेंट नहीं कर पाएगा. हालांकि, जांच होने तक ही यह पेमेंट औप्शन बंद किया गया है. थर्ड पार्टी सिक्योरिटी एजेंसी इस मामले की जांच में जुटी है.
कंपनी ने दी जानकारी
वन प्लस ने कंपनी के औनलाइन फोरम में लिखा, "हमारे एक सिस्टम पर हमला हुआ था और पेमेंट पेज कोड में गलत इरादे से एक स्क्रिप्ट डाल दी गई थी जो क्रेडिट कार्ड की जानकारी भरे जाने के दौरान इसे भांपती रहती थी." उन्होंने आगे लिखा, "यह धोखाधड़ी वाली स्क्रिप्ट धीमे-धीमे काम करती थी और सीधे यूजर के ब्राउजर से डाटा हासिल कर उसे भेजती रहती थी. इसके बाद से इसे हटा दिया गया."
आगे की कहानी पढ़ने के लिए सब्सक्राइब करें
डिजिटल
सरिता सब्सक्रिप्शन से जुड़ेें और पाएं
- सरिता मैगजीन का सारा कंटेंट
- देश विदेश के राजनैतिक मुद्दे
- 7000 से ज्यादा कहानियां
- समाजिक समस्याओं पर चोट करते लेख
डिजिटल + 24 प्रिंट मैगजीन
सरिता सब्सक्रिप्शन से जुड़ेें और पाएं
- सरिता मैगजीन का सारा कंटेंट
- देश विदेश के राजनैतिक मुद्दे
- 7000 से ज्यादा कहानियां
- समाजिक समस्याओं पर चोट करते लेख
- 24 प्रिंट मैगजीन