रिलायंस जियो अपने 4जी सिम कार्ड को खरीदने पर ग्राहक को जियो वेलकम ऑफर दे रहा है. वेलकम ऑफर के तहत जियो के कस्टमर्स को अनलिमिटेड एचडी वॉयस और वीडियो कॉलिंग, अनलिमिटेड 4जी डेटा, मैसेजिंग और जियो एप्स की फ्री सब्सक्रिप्शन दी जा रही है.

इस ऑफर की वैधता 31 दिसंबर तक होगी. यही वजह है कि काफी संख्या में उपभोक्ता इस नई कंपनी की ओर रुख कर रहे हैं. हालांकि इस सिम का इस्तेमाल सिर्फ 4जी स्मार्टफोन में ही किया जा सकता है. इसके अलावा कंपनी ने एक वाई-फाई हॉटस्पॉट डिवाइस भी पेश की है, जिससे एक साथ 10 डिवाइस को कनेक्ट किया जा सकता है. लेकिन अगर आप अपने डोंगल में इस सिम का इस्तेमाल करना चाहते हैं तो इस ट्रिक से यह संभव हो सकता है.

फॉलो करें ये 5 स्टेप्स:

1. Insert the SIM: सबसे पहले अपने 4जी सपोर्टेड डोंगल में जियो सिम को डालें. अब डोंगल को PC या लेपटॉप से कनेक्ट करें और कनेक्ट होने का इंतजार करें.

2. Set APN: डोंगल कनेक्ट करने पर एक Error का नोटिफिकेशन दिखेगा. अगर ऐसा नहीं भी होता है तब भी डोंगल सेटिंग में जाइए. लेकिन अगर आप विंडोज 8 या 10 का इस्तेमाल कर रहे हैं तो नोटिफिकेशन पैनल में जाएं और APN settings को चेंज करें. यहां आपको Access Point Name: Jionet रखना होगा. इसके अलावा सभी कॉलम को खाली छोड़ दें और ok पर क्लिक करें.

3. बता दें कि कुछ डोंगल ऑटोमैटिकली खुद ही APN सेट कर लेते हैं. इसके लिए आपको ब्राउजर में जाकर चेक करना होगा कि इंटरनेट काम कर रहा है या नहीं. अगर इंटरनेट नहीं चला है तो APN को मैनुअली सेट कर लें.

4. अगर सभी स्टेप्स सही ढंग से किए गए हैं तो उम्मीद है अब आप Reliance Jio 4G सिम के जरिए अपने पीसी या लेपटॉप पर इंटरनेट का इस्तेमाल कर पाएंगे.

5. अगर कोई दिक्कत आती है तो एक बार सिस्टम reboot करके फिर से कोशिश करें.

लेकिन ध्यान रहे कि जियो 4G सिम कार्ड पाने के कई तरीके हैं. अगर आप Lyf स्मार्टफोन या HP प्रिव्यू ऑफर वाला सिम इस्तेमाल कर रहे हैं तब यह ट्रिक इस्तेमाल नहीं हो पाएगी. इसके लिए आपको पास सैमसंग या अन्य किसी 4जी स्मार्टफोन के लिए खरीदा गया सिम ही डोंगल में डालना होगा. 

और कहानियां पढ़ने के लिए क्लिक करें...