इंटरनेट चलाते समय कई बार लोगों को हैंकिंग की समस्या का सामना करना पड़ता हैं. ऐसे में आज हम आपको कुछ जरूरी टिप्स बताने जा रहे हैं जिनका उपयोग करके आप सुरक्षित इंटरनेट ब्राउजिंग कर सकते हैं.
आज के इस तकनीक के युग में स्मार्टफोन्स के बढ़ते उपयोग के साथ ही उपभोक्ताओं और उपयोगकर्ताओं में इंटरनेट का उपयोग काफी बढ़ा है. ये बात जाहिर है कि आजकल हर छोटे काम के लिए इंटरनेट का उपयोग किया जाता है, फिर चाहे वह टिकट बुकिंग हो या डॉक्टर से अपॉयन्मेंट. अब तो लगभग सभी शिक्षा संस्थानों में भी अधिकतर कार्य इंटरनेट की मदद से ही होते हैं. ऐसे में इंटरनेट सुरक्षा अहम मुद्दा है. अक्सर इंटरनेट चलाते समय करते समय आप कुछ ऐसी गलतियां कर बैठते हैं जिनके कारण आप साइबर क्राइम में भी फंस सकते हैं.
लेकिन कुछ बातों को ध्यान में रखकर आप ऑनलाइन सुरक्षित रह सकते हैं. ये हैं ऑनलाइन सुरक्षित रहने के 5 आसान तरीके..
1. जब भी आप किसी वेबसाइट को खोलकर रखते हैं तो वहां उस वेबसाइट का एड्रेस दिया होता जोकि https से शुरू होता है और यही सुरक्षित भी होती हैं. ये बात आपको ध्यान रखना चाहिए कि यदि किसी वेबसाइट के एड्रेस https में से s हटा हुआ हो तो वहां अपनी निजी जानकारियां बिल्कुल न दें. यहां एड्रेस में s सिक्योरिटी एवं सुरक्षा का संकेत है.
2. किसी भी ब्राउजर पर जो सेटिंग होती है उसके अनुसार वह सभी अपडेट अपने आप ही कर देता है. लेकिन अगर आपने सेटिंग को मैन्युअल कर रखा है तो उसे हर बार अपडेट और बदलने के लिए आपको क्लिक करना पड़ता है, ताकि आपका ब्राउजर नए अपडेट्स के साथ तैयार रहे. अपडेट रहने से आप काफी सुरक्षित रहते हैं.
3. किसी भी साइट को देखने के लिए जहां भी आपके ईमेल की आवश्यता होती है वहां दिए गए सिक्योरिटी फीचर्स का उपयोग जरूर करना चाहिए, खासकर के आपका जीमेल लॉगइन करते समय सिक्योरिटी में जाकर अपनी सुविधा के अनुसार बदलाव करते रहना चाहिए.
इन सभी सिक्योरिटी फीचर्स को एक्टिवेट करना बड़ा आसान है. आपको बस इनकी ‘सेटिंग’ में जाकर 5 से 7 मिनट बिताना होता है. उसके बाद दोबारा फेरबदल करने तक वो सेटिंग आपके अकाउंट पर लागू होगी.
4. आपके ईमेल पर सबसे जरूरी है कि आप वहां टू-फेक्टर-ऑथेंटिकेशन को जरूर लागू करें. इससे जब भी आप लॉगइन करेंगे आपके मोबाइल फोन पर एक वन टाइम पासवर्ड आएगा जो कि आपको वेबसाइट पर डालना होगा, इसके बाद ही आप लॉगइन कर सकेंगे. इसका फायदा यह है कि कोई भी अनजान या गलत व्यक्ति आपके अकाउंट में आपकी अनुमति के बिना लॉगइन नहीं कर सकता.
5. सबसे जरुरी बात जो आपको ध्यान में रखनी चाहिए कि किसी भी ऐसे विज्ञापन पर क्लिक न करें जो आपको ये कहता है कि आपके मोबाइल या कंप्यूटर पर वायरस का खतरा है. ऐसे विज्ञापन अक्सर ही हैकर्स की चाल होती है ताकि उसके वेबसाइट पर आप जाएं और वे आपकी निजी जानकारियां हैक कर उनका गलत उपयोग कर सकें.