स्मार्टफोन मार्केट के कड़े मुकाबले में माइक्रोसॉफ्ट की लूमिया रेंज कुछ खास नहीं कर पा रही. ऐसे में कंपनी ने इस रेंज को बंद करने का फैसला लिया है. एक रिपोर्ट के मुताबिक लूमिया रेंज की बिक्री इसी साल बंद कर दी जाएगी.
Winbeta ने माइक्रोसॉफ्ट के एक कर्मचारी के हवाले से जानकारी दी है कि माइक्रोसॉफ्ट दिसंबर 2016 तक लूमिया फोनों का उत्पादन बंद कर देगा और स्टॉक खत्म होने तक इनकी बिक्री करेगा.
एक दौर था जब लूमिया डिवाइसेज को ऐपल आईफोन्स और ऐंड्रॉयड डिवाइसेज के बाद स्मार्टफोन मार्केट के बड़े प्लेयर के तौर पर देखा जा रहा था. नए यूजर इंटरफेस और विंडोज ईकोसिस्टम ने प्रभावित भी किया था, मगर बिक्री और यूजरबेस के मामले में कभी भी ये फोन कुछ खास नहीं कर पाए.
माइक्रोसॉफ्ट ने इस ब्रैंड को नोकिया से खरीदने के बाद स्मार्टफोन्स की नई रेंज लॉन्च की थी. लूमिया 950, 950 XL, 650, 640XL, 540 और 640 XL नाम से नए डिवाइस उतारे गए थे, मगर ये फोन ऐपल और ऐंड्रॉयड स्मार्टफोन्स का मुकाबला नहीं कर सके.
ऐसा नहीं है कि माइक्रोसॉफ्ट ने हथियार डाल दिए हैं. रिपोर्ट्स के मुताबिक लूमिया सीरीज को इसलिए बंद किया जा रहा है, ताकि कंपनी सरफेस ब्रैंड के स्मार्टफोन्स पर फोकस कर सके. Winbeta के मुताबिक ये डिवाइसेज अक्टूबर में लॉन्च किए जा सकते हैं.
चर्चा है कि माइक्रोसॉफ्ट सरफेस लाइनअप पर काम कर रहा है और 3 अलग-अलग सेगमेंट्स के लिए फोन बना रहा है. सूत्रों की मानें तो ये स्मार्टफोन्स 8 जीबी रैम और स्नैपड्रैगन 830 CPU से लैस होंगे.
माइक्रोसॉफ्ट स्मार्टफोन मार्केट में जगह बनाने की कई नाकाम कोशिशें कर चुका है. इसलिए संभव है कि लूमिया रेंज को बंद करके अब वह सिर्फ नए प्रॉजेक्ट पर फोकस करना चाहता है.