रेल यात्रियों के लिए अब अच्छी खबर है. यात्री अब आराम से तत्काल टिकट बुक करा पाएंगे. आईआरसीटीसी ने इसके लिए कई महत्वपूर्ण कदम उठाए हैं. जिसमें सॉफ्टवेयर से ऑटोमैटिक टिकट बुकिंग को रोकने के लिए निगम ने अपनी वेबसाइट को अपग्रेड किया है.

रेल मंत्रालय ने इस पहल के तहत वेबसाइट पर लॉग इन के बाद 35 सेकंड तक की वेटिंग अनिवार्य कर दी है. जिसका मतलब है कि लॉग इन करने के 35 सेकंड के बाद ही तत्काल टिकट की बुकिंग हो पाएगी. अब कोई भी आईआरसीटीसी की वेबसाइट पर लॉग इन कर तुरंत तत्काल टिकट नहीं बुक कर पाएगा.

आईआरसीटीसी के मुताबिक नए सिस्टम से पहले की तुलना में ज्यादा स्पीड से टिकट बुक कराए जा सकते हैं. अब हर मिनट 2000 की जगह 15000 टिकटों की बुकिंग हो सकती है.

रेलवे विभाग का कहना है कि नए सिक्युरिटी फीचर के आने के बाद आईआरसीटीसी की वेबसाइट से टिकटों की ब्लैक मार्केटिंग पर रोक लगेगी. 5 नए सर्वरों की मदद से वेबसाइट की मेमोरी 12 टैराबाइट बढ़ाई गई है. सर्वर कैपेसिटी बढ़ने से एक साथ 1 लाख 20 हजार लोग वेबसाइट पर लॉग इन कर सकते हैं.

और कहानियां पढ़ने के लिए क्लिक करें...