क्या आप जानते हैं कि आप अपने स्मार्टफोन से किसी और लड़की की आवाज में मैसेज भेज सकते हैं. ये मैसेज व्हाट्सऐप, फेसबुक, जीमेल, ब्लूटूथ, शेयरइट के जरिए सेंड किया जा सकता है.
इसके लिए आपको गूगल प्ले स्टोर से ‘The Translator Women's Voice’ ऐप डाउनलोड करनी होगी. यह एक फ्री ऐप है और आप इसे किसी भी भाषा में इस्तेमाल कर सकते हैं. आप जिस भी भाषा में इसे इस्तेमाल करना चाहते हैं, बस वो भाषा यहां आपको चुननी होगी. हम आपको बता देना चाहते हैं कि इसे इस्तेमाल करना भी बहुत आसान है.
कैसे इस्तेमाल करें ‘द ट्रांस्लेटर विमन्स ऐप’
1. सबसे पहले गूगल प्ले स्टोर से इस ऐप को डाउनलोड कर इंस्टॉल करें.
2. इसके बाद ऐप को ओपन करें. यहां आपसे फोटोज, मीडिया और फाइल्स को एक्सेस करने की परमीशन मांगी जाएगी. उसे Allow कर दें.
3. इस ऐप का इंटरफेस काफी आसान है. अब आप जिस भी भाषा में मैसेज भेजना चाहते हैं उसे सेलेक्ट करें.
4. अब जो भी मैसेज आप भेजना चाहते हैं उसे टाइप करें. भेजने से पहले आप मैसेज को सुन सकते हैं. इसके लिए नीचे दिया गया दूसरा बटन टैप करें.
5. अब इसे शेयर करने के लिए राइट कॉर्नर बटन पर क्लिक करें. नीचे कई व्हाट्सऐप, फेसबुक, जीमेल, ब्लूटूथ, शेयरइट जैसे ऑप्शन्स मिलेंगे.
6. आप जिस भी माध्यम से मैसेज भेजना चाहते हैं उसे सेलेक्ट करें.
7. अब कॉन्टैक्ट सेलेक्ट करें. उदाहण के तौर पर अगर आप व्हाट्सऐप से मैसेज भेज रहे हैं तो आप जिसे भी मैसेज भेजना चाहते हैं तो आपको उसका कॉन्टैक्ट सेलेक्ट करना होगा.
8. इसके बाद आपका मैसेज सेंड हो जाएगा.