मैसेजिंग एप व्हाटसएप के अब एक अरब (वन बिलियन) यूजर्स हो गए हैं. व्हाटसएप ने अपने ब्लॉग और फेसबुक पोस्ट के जरिये यह जानकारी सार्वजनिक की. व्हाटसएप ने 800 मिलियन यूजर्स वाले फेसबुक मैसेंजर और 650 मिलियन यूजर्स वाले वी चैट को भी पीछे छोड़ दिया है. व्हाटसएप के को-फाउंडर जान कौम और फेसबुक के फाउंडर मार्क जुकरबर्ग ने अपने फेसबुक टाइमलाइन पर एक बधाई संदेश भी पोस्ट किया. 

सबसे ज्यादा वीडियो होते हैं शेयर
व्हाटसएप के को-फाउंडर जान कौम के मुताबिक व्हाटसएप के जरिये रोजाना 42 अरब (बिलियन) मैसेजेज और 1.6 अरब (बिलियन) इमेजेज और 250 बिलियन वीडियो रोजाना शेयर होते हैं. व्हाटसएप के जरिये लोग 53 भाषाओं में मैसेजिंग की जा सकती है. व्हाटसएप पर लगभग एक अरब (वन बिलियन) ग्रुप्स बन चुके हैं. इस कंपनी को 57 इंजीनियर्स की टीम संचालित कर रही है.

तब थे 450 मिलियन यूजर्स
बता दें कि 19 फरवरी 2014 को फेसबुक ने व्हाटसएप को अधिग्रहित किया था तब व्हाटसएप के 450 मिलियन यूजर्स थे. वर्ष 2015 मार्च में व्हाटसएप के 700 मिलियन यूजर्स हो गए.

256 लोग जुड़ सकेंगे एक ग्रुप में
व्हाटसएप ने गुरुवार से व्हाटसएप ग्रुप में यूजर्स की संख्या भी बढ़ाई है. अब एक व्हाटसएप ग्रुप में 256 यूजर्स ग्रुप चैट कर सकेंगे. अभी तक किसी ग्रुप से सिर्फ 100 यूजर्स ही जुड़ सकते थे.

आगे की कहानी पढ़ने के लिए सब्सक्राइब करें

डिजिटल

(1 साल)
USD10
 
सब्सक्राइब करें

डिजिटल + 24 प्रिंट मैगजीन

(1 साल)
USD79
 
सब्सक्राइब करें
और कहानियां पढ़ने के लिए क्लिक करें...