नोट 7 के बाद अब अमेरिका में सैमसंग ग्लैक्सी 7 एज रखने वाले एक व्यक्ति ने दावा किया है कि जो स्मार्टफोन उसे नोट 7 के एवज में मिला था, उसमें चार्ज करने के दौरान विस्फोट हो गया. एक वेबसाइट के मुताबिक डैमेज सैमसंग ग्लैक्सी S7 एज के साथ व्यक्ति अमेरिका के एक मशहूर वायरलेस कैरियर स्टोर में गया. दक्षिण कोरियाई कंपनी सैमसंग का ये दुनियटा में सबसे ज्यादा बिकने वाला स्मार्टफोन है.
यूजर का दावा है कि उसे यह स्मार्टफोन नोट 7 के एवज में दो हफ्ते पहले मिला था. फोन इतनी बुरी तरह जल चुका है कि इसे रिपेयर भी नहीं किया जा सकता. पिछले महीने ओहियो में एक शख्स ने सैमसंग के खिलाफ मुकदमा दर्ज कराया था, शख्स के मुातबिक उसके सैमसंग ग्लैक्सी S7 एज स्मार्टफोन में विस्फोट हुआ था.
वेबसाइट की रिपोर्ट के मुताबिक पीड़ित गंभीर रूप से जल गया था और उसे त्वचा की ग्राफ्टिंग करानी पड़ी थी.
इस महीने सैमसंग ने अपने नोट7 खरीददारों के लिए मैसेज जारी किया था कि वह नोट 7 के बदले ग्लैक्सी S7 ले सकते हैं लेकिन इस घटना के बाद सैमसंग की मुश्किलें और भी बढ़ने वाली हैं और सैमसंग को इस पूरे मामले की गंभीरता से जांच करने की जरुरत है.