1 जुलाई से GST (Goods and service tex) लागू हो गया है. हर तरफ इसकी ही चर्चा चल रही है. यहां हम आपको कुछ ऐसी ऐप्स बता रहे हैं जो GST को समझने के लिए ही बनाई गई हैं.  इनकी मदद से आप GST को आसानी से समझ सकते हैं. ये आपको GST से रिलेटेड अपडेट भी सेंड करेंगी. इसमें एक हिंदी ऐप भी है जो GST से संबधित पूरी जानकारी हिंदी में देगी.

GST Rule

यहां आपको GST से रिलेटेड रूल और न्यूज मिलेंगी. इसके साथ ही GST के रेट्स किस सेक्टर में क्या होंगे ये भी पता चल जाएगा. यहां भारत सरकार की कुछ लिंक भी दी गई हैं. इसकी खास बात GST Calculator है, जो आपको कुछ क्लिक में  बताता है कि आपको कितना GST Tax पे करना होगा.  यह ऐप भी 4 या उसके ऊपर के एंड्रॉइड पर काम करता है.

GST Bill India Hindi

इस ऐप पर आपको GST Bill की पूरी जानकारी हिंदी में मिलेगी. इसके साथ ही आप यहां से ऑनलाइन टैक्स भी भर सकते हैं. इस ऐप पर आपको check Tax Credit Balance Live, Check Status of Application जैसे फीचर्स भी मिलेंगे. यह ऐप 4 या उसके ऊपर के एंड्रॉइड वर्जन पर काम करता है.

GST India (Updated Acts/Rules)

इस ऐप पर यूजर्स को GST से जुड़ी हर अपडेट न्यूज और आर्टिकल के जरिए मिलेगी. यहां यूजर्स को अपडेट एक्ट और रूल्स की जानकारी भी मिलेगी. यहां भी GST Calculator दिया गया है. जो नई कीमतों के बारे में बताता है. अगर आपके फोन में 4 या उसके ऊपर का एंड्रॉइड सिस्टम है तभी ये ऐप काम करेगा.

आगे की कहानी पढ़ने के लिए सब्सक्राइब करें

डिजिटल

(1 साल)
USD10
 
सब्सक्राइब करें

डिजिटल + 24 प्रिंट मैगजीन

(1 साल)
USD79
 
सब्सक्राइब करें
और कहानियां पढ़ने के लिए क्लिक करें...