आप भले ही देश में इंटरनेट यूजर्स की बढ़ती संख्या पर खुश हो लें लेकिन अगर इंटरनेट स्पीड की बात की जाए तो दुनिया के दूसरे देशों के मुकाबले इंडिया कहीं नहीं टिकता. यूएस बेस्ड डिलिवरी और क्लाउड सर्विस प्रोवाइडर अकामाई की रिपोर्ट के अनुसार एशियाई देशों में 3.5 Mbps की एवरेज इंटरनेट स्पीड के साथ भारत एकदम निचले पायदान पर है.

अकामाई की रिपोर्ट के अनुसार साउथ कोरिया इस लिस्ट में टॉप पर है. साउथ कोरिया में एवरेज इंटरनेट स्पीड 29 Mbps और 103.6 Mbps पीक स्पीड है. इंडिया में पीक स्पीड 25.5 Mbps और एवरेज स्पीड 3.5 Mbps है. एवरेज इंटरनेट स्पीड की लिस्ट में भारत का स्थान 114वां है.

हालांकि इंडिया के सर्विस प्रोवाइडर्स ने 25 Mbps से ऊपर स्पीड ऑफर करनी शुरू कर दी है. कई ऑपरेटर जैसे You Broadband और ACT broadband तो 100 Mbps का भी प्लान दे रहे हैं, लेकिन यह इस्तेमाल करने वालों की संख्या बहुत बड़ी नहीं है.

हाल में ही मैरी मीकर ने एक रिपोर्ट दी थी जिसके अनुसार भारत सबसे ज्यादा इंटरनेट यूज करने वालों की संख्या की लिस्ट में दुनिया में दूसरे स्थान पर है. इसका कारण देश में धड़ल्ले से बिकने वाले स्मार्टफोन्स की संख्या है. कई सस्ते स्मार्टफोन लॉन्च हो रहे हैं, जो लोगों को काफी पसंद भी आ रहे हैं. गूगल प्रॉजेक्ट लून को भारत में लॉन्च करने की योजना भी बना रहा है, जिससे ग्रामीण क्षेत्रों में भी दूर-दूर तक इंटरनेट की पहुंच बने.

और कहानियां पढ़ने के लिए क्लिक करें...