आजकल गैजेट्स हमारी जिंदगी से ऐसे जुड़ चुके हैं कि कभी-कभी उनका ना होना हमें अधूरेपन का एहसास कराने लगता है. चाहे वो हमारा स्मार्टफोन हो, टैबलेट हो या फिर हमारा लैपटॉप, ये सभी हमारी जिंदगी का एक जरूरी हिस्सा बन चुके हैं. लेकिन ऐसे में जब काम के वक्त इनकी बैटरी हमें धोखा दे जाए तो फिर परेशान होना लाजमी है. अक्सर हमें अपने गैजेट की बैटरी डाउन होने की वजह से कई परेशानियों का सामना करना पड़ता हैं. लेकिन हम आपको कुछ ऐसे टिप्स देंगे जिससे आप अपने गैजेट की बैटरी लाइफ को बढ़ा सकते हैं.
आमतौर पर स्मार्टफोन , टैबलेट और लैपटॉप की बैटरी एक साल के बाद जल्दी डिस्चार्ज होने लगती है ऐसे में या तो आप नई बैटरी लेने की सोचेंगे या फिर कुछ ऐसे टिप्स अपनाएंगे जिससे आपके गैजेट की बैटरी अच्छा बैकअप दे. ऐसे में नीचे दिए गए टिप्स शायद आपके काम आ सकते हैं.
1. आसपास के तापमान का बैटरी पर असर
जी हां, ये सुनकर आपको थोड़ा आश्चर्य हो सकता है लेकिन ये सच है कि आपके आसपास के तापमान का असर आपकी बैटरी लाइफ पर पड़ता है. अगर आप 35 डिग्री सेल्सियस से ऊपर या 0 डिग्री सेल्सियस से नीचे के इलाके में रहते हैं तो आपकी बैटरी जल्दी डिस्चार्ज होगी. ऐसे में आप अपने फोन या टैबलेट को सूरज की सीधी रोशनी से बचाएं. बैटरी के लिए जरूरत से ज्यादा गर्मी और जरूरत से ज्यादा ठंड दोनों ही खतरनाक हैं.
2. फुल डिस्चार्ज Vs आधा डिस्चार्ज
कई यूजर का ये मानना है कि किसी भी गैजेट को 100 फीसदी चार्ज होने के बाद ही चार्ज से हटाया जाए. लेकिन ऐसा करना बैटरी के परफॉर्मेंस के लिए घातक है. अगर आप बैटरी बैकअप को ठीक रखना चाहते हैं तो ना तो उसे कभी फुल चार्ज करें और ना ही पूरा डिस्चार्ज होने दें. कोशिश करें कि जब आपकी बैटरी 80 फीसदी तक चार्ज हो जाए तो उसे चार्ज से हटा दें और जैसे ही गैजेट में 40 फीसदी बैटरी बची हो उसे दोबारा से चार्ज में लगा दें. हां अगर आप कहीं ऐसे जगह जाने वाले हैं जहां चार्जिंग की सुविधा नहीं है तो ऐसे में अपने गैजेट को फुल चार्ज कर लें.