साल 2016 में अब तक के सबसे हाईटेक स्मार्टफोन लॉन्च हुए हैं. एप्पल, सैंमसंग, गूगल समेत कई मल्टिनेशनल वाली कंपनियों ने अपने बेहतर से बेहतर स्मार्टफोन मार्केट में लाए. मोटोरोला कंपनी ने जहां सबसे पावरफुल स्मार्टफोन लॉन्च करने का दावा किया तो वहीं एप्पल ने भी हाईटेक स्मार्टफोन मार्केट में उपलब्ध कराया.

आइए जानते हैं कि साल 2016 में लॉन्च हुए अब तक के सबसे हाईटेक स्मार्टफोन के बारे में...

आईफोन 7 और 7 प्लस

आईफोन 7 के 32 जीबी वैरिएंट की कीमत 60 हजार रुपये होगी, वहीं 128 जीबी वैरियंट 70,000 रुपये में उपलब्ध होगा. इसके आलावा 256 जीबी वाले वैरिएंट की कीमत 80,000 रुपये है. आईफोन 7 प्लस की बात करें तो इसका 32 जीबी वैरिएंट 72 हजार रुपये का, 128 जीबी वैरिएंट 82,000 रुपये का और 256 जीबी वाला वैरिएंट 92,000 रुपये का होगा. एप्पल ने 7 सितंबर को अपने इवेंट में आईफोन 7 और 7 प्लस लांच किये थे|

इन फोन्स के कैमरे को अपग्रेड किया गया है जिसमें अब कम रोशनी में भी शार्प फोटो ली जा सकती हैं. आईफोन 7 में 12 एमपी सेंसर दिया गया है जो कि एफ/1.8 लेंस से लैस है. ये सेंसर पहले से 60 फीसदी ज्यादा तेज और 30 फीसदी ज्यादा बेहतर है.

वहीं, आईफोन 7 प्लस में डुअल 12 एमपी कैमरा दिया गया है. जिसमें से एक वाइड एंगल लेंस है और दूसरे में टेलीफोटो लेंस लगा है जो की ऑप्टिकल और सॉफ्ट जूम से 10 गुना जूम क्वालिटी देने में सक्षम है. दोनों ही फोन्स से 4000 वीडियो रिकॉर्डिंग की जा सकती है. इसके अलावा एप्पल ने इन फोन्स में 4 एलईडी फ्लैश दिए हैं. वहीं, दोनों फोन्स में 7 एमपी फेसटाइम कैमरा और 5 एमपी सेल्फी कैमरा दिया गया है.

आगे की कहानी पढ़ने के लिए सब्सक्राइब करें

डिजिटल

(1 साल)
USD10
 
सब्सक्राइब करें

डिजिटल + 24 प्रिंट मैगजीन

(1 साल)
USD79
 
सब्सक्राइब करें
और कहानियां पढ़ने के लिए क्लिक करें...