कई बार आपके कम्प्यूटर या लैपटॉप के विंडोज ऑपरेटिंग सिस्टम के अलग-अलग वर्जन के साथ आने वाले डिफॉल्ट म्यूजिक प्लेयर्स आपकी सभी जरूरतों पर खरे नहीं उतर पाते हैं.

आज हम आपको कुछ ऐसे ऐप्स के बारे में बता रहे हैं, जो आपके लैपटॉप पर, आपके लिए गाने सुनने का मजा बढ़ा देते हैं.

1. फूबार2000

फूबार2000 या foobar2000 एक फ्री और अच्छा म्यूजिक ऐप है, जो आपकी पसंद के मुताबिक सामान्य या उच्च श्रेणी का हो सकता है. इसका मॉड्यूलर डिजाइन बहुत ही बेहतरीन होता है. इस फ्री म्यूजिक ऐप को सिंपल और आपकी मेमरी क्षमता के लिहाज से इतना कुशल बनाया गया है. आप इस ऐप में अपने मन के अनुसार फीचर्स जोड़ सकते हैं. कम्प्यूटर में म्यूजिक से संबंधित हर तरह की उपयोगी चीजें जैसे सीडी बर्निंग, प्ले स्टेशन साउंड फाइल्स की डीकोडिंग, विजुअलाइजेशंस, प्लेलिस्ट ऑर्गनाइजर्स आदि सब इसमें हैं.

2. स्पोटिफॉय

Spotify या स्पोटिफॉय का डेस्कटॉप ऐप बेस्ट फीचर्स के साथ आपकी सभी सुविधाओं तक पहुंच आसान करता है. कहने का मतलब है कि Spotify एक डिजिटल संगीत सेवा है जो आपको लाखों गाने तक पहुंच प्रदान करती है.

3. म्यूजिक बी

म्यूजिक बी विंडोज के लिए यह एक नायाब म्यूजिक मैनेजर और प्लेयर होने के साथ, शानदार फ्री म्यूजिक ऐप है. तकनीकी के हिसाब से MusicBee में डिजिटल प्रोसेसिंग इफेक्ट के साथ एक मल्टी ब्रैंड इक्वलाइजर होता है, जो कि आपके सिस्टम में हाई ऑडियो कॉर्ड्स को सपोर्ट करता है.

4. डोपेमिन

Dopamine का इस्तेमाल करना बेहद आसान है. इसमें एक सामान्य विजार्ड है, जो कि आपको अपने गाने इंपोर्ट करने और उन्हें चलाने की सहूलियत प्रदान करता है. यह आश्चर्यजनक रूप से गाने सुनने की सुविधाएं प्रदान करता है.

आगे की कहानी पढ़ने के लिए सब्सक्राइब करें

डिजिटल

(1 साल)
USD10
 
सब्सक्राइब करें

डिजिटल + 24 प्रिंट मैगजीन

(1 साल)
USD79
 
सब्सक्राइब करें
और कहानियां पढ़ने के लिए क्लिक करें...