ऐसा अनुमान लगाया जा रहा है कि फेसबुक जल्द ही एक नया फीचर लाने वाला है. यह नया फीचर 'टिप जार' हो सकता है. टिप जार फीचर में यूजर्स किसी फोटो को लाइक करने की बजाय उसमें 'कैश टिप' दे सकते हैं. इस नए फीचर के बारे में सबसे पहले द वर्ज को पता चला था. दरअसल द वर्ज ने फेसबुक का एक सर्वे देखा था. जिसमें पूछा गया था कि फेसबुक पर पैसे कैसे कमा सकते हैं. इसमें एक ऑप्शन टिप जार था.

लाइक बटन की तरह काम करेगा ये माइक्रोपेमेंट फीचर

यह फीचर भी लाइक बटन की ही तरह काम करेगा. इस फीचर में यूजर्स अच्छे पोस्ट पर क्लिक करके पैसे दे सकेंगे. टिप जार जैसे फीचर को माइक्रोपेमेंट कहा जाता है. फ्लैटर जैसी कंपनियां अपने यूजर्स को कुछ पैसे ऐड करने की इजाजत देती है ताकि यूजर्स किसी अच्छे कन्टेंट पर पैसा दे सके. अगर देखा जाए तो इस तरह के फीचर्स को ज्यादा लोग नहीं अपनाते हैं. लेकिन फेसबुक के जरिए इसके हिट होने की संभावना है.

यूट्यूब की ऐसी ही स्कीम से पैसे कमा रहे हैं लोग

इससे पहले फेसबुक की इस बात को लेकर आलोचना की गई थी कि वह ऐड का रेवेन्यू पोस्ट बनाने वाले लोगों के साथ शेयर नहीं करता है. इसलिए टिप जार इस शिकायत को दूर करने का एक कदम माना जा रहा है. यूट्यूब ने इससे पहले से ही इस तरह की स्कीम को चलाया है और लाखों लोग इस स्कीम के जरिए पैसे कमा रहे हैं.

और कहानियां पढ़ने के लिए क्लिक करें...