शब्दों और भाषा की दुनिया में ब्रिटेन की औक्सफोर्ड यूनिवर्सिटी द्वारा प्रकाशित औक्सफोर्ड डिक्शनरी को काफी मान्यता और प्रतिष्ठा हासिल है. दुनिया में सब से ज्यादा प्रचलित और इस्तेमाल होने वाले कुछ नए शब्द इस डिक्शनरी में हर साल जोड़े जाते हैं, फिर चाहे वे विश्व की किसी भी भाषा के क्यों न हों. डिक्शनरी में जोड़े जाने वाले शब्द की चर्चा भी बहुत होती है, पर वर्ष 2015 में इस में शामिल किए गए एक चित्र ने तो तहलका ही मचा दिया.

दरअसल, 2015 में औक्सफोर्ड डिक्शनरी ने शब्द के स्थान पर एक चित्र (चित्र समूह) को जगह दी और उसे ‘वर्ड औफ द ईयर’ भी घोषित किया. यह चित्र ईमोजी का है. ईमोजी वास्तव में जापान में प्रचलित हंसते हुए स्माइली हैं और इन में भी खासतौर से औक्सफोर्ड डिक्शनरी ने ऐसे ईमोजी का उल्लेख किया है, जिस में हंसते हुए स्माइली की आंखों से आंसू निकल रहे हैं. इस ईमोजी को ‘वर्ड औफ द ईयर’ घोषित करते हुए डिक्शनरी के प्रकाशकों ने कहा कि यह ईमोजी वर्ष 2015 में दुनिया के लोगों के मूड को बेहतर ढंग से अभिव्यक्त करता है, इसीलिए इसे डिक्शनरी में शामिल किया गया है. औक्सफोर्ड द्वारा शब्द के रूप में इस का चयन करने के अपने तर्क हैं, पर इसे ले कर काफी आलोचना हुई. कहा गया कि अब डिक्शनरी के प्रकाशक चित्रों को भाषा बनाने पर तुल गए हैं. स्माइली को शब्द मानने के फैसले को कई प्रतिष्ठित ब्रिटिश और अमेरिकी अखबारों ने गलत ठहराया. ब्रिटिश अखबार गार्डियन के एक लेख में कहा गया, ‘ईमोजी कोई शब्द नहीं है. यह वर्ड औफ द ईयर के रूप में डिजर्व नहीं करता.’

आगे की कहानी पढ़ने के लिए सब्सक्राइब करें

डिजिटल

(1 साल)
USD10
 
सब्सक्राइब करें

डिजिटल + 24 प्रिंट मैगजीन

(1 साल)
USD79
 
सब्सक्राइब करें
और कहानियां पढ़ने के लिए क्लिक करें...