गर्मी ने तो दस्तक दे दिया है. अप्रैल का महीना अब खत्म होने को है और गर्मियों की छुट्टियां शुरू होने वाली हैं. ऐसे में आप कहीं जाने का प्लान भी बना रहे होंगे. कहीं घूमने जाने से पहले हजार चीजों के बारे में सोचना पड़ता है. उन्हीं चीजों में फोन की चार्जिंग, रुकने की जगह, खाने-पीने का इंतजाम शामिल हैं. तो चलिए आज हम आपको ऐप्स और गैजेट्स के बारे में बताते हैं जो गर्मी की छुट्टियों में आपके साथी बन आपकी मदद करेंगे.

सूटकेस चार्जर

जरा सोचिए कि आप एयरपोर्ट या रेलवे स्टेशन पर हैं और आपको फोन चार्ज करने की जरूरत पड़ जाए. ऐसे में आपको पूरे लगेज को लेकर घूमना होगा, लेकिन एक सूटकेस ऐसा भी है जिससे आप अपने फोन को चार्ज कर सकते हैं. आप स्मार्टलगेज सूटकेस खरीद सकते हैं जिसमें यूएसबी चार्जर और जीपीएस है. इसकी मदद से आप कहीं भी अपना फोन चार्ज कर सकते हैं.

ओवरनाइट ऐप

यह ऐप आपको 24 घंटे होटल खोजने में मदद करेगा. इसकी मदद से आप कुछ घंटों और रात के लिए होटल बुक कर सकते हैं. इसकी मदद से आपको 10 मिनट या उससे कम समय में होटल में मिल सकता है.

वीएससीओ (VSCO)

यदि आप भी अपनी छुट्टियों की फोटो को यादगार बनाना चाहते हैं या फिर कमजोर कैमरे वाले मोबाइल से शानदार फोटो इंस्टाग्राम पर पोस्ट करना चाहते हैं तो आप vsco ऐप को यूज कर सकते हैं. यह एक बेहतरीन फोटो एडिटिंग ऐप है. इसमें दिए गए एडवांस्ड फीचर की मदद से आप फोटो की लाइव एडिटिंग कर सकते हैं.

गो टेना (goTenna)

इस डिवाइस की मदद से आप बिना किसी मोबाइल नेटवर्क के टेक्स्ट मैसेज भेज सकते हैं और अपनी लोकेशन भी बता सकते हैं. यह डिवाइस एंड्रॉयड और आईओएस दोनों फोन से कनेक्ट हो सकती है.

जी स्पॉटिंग (G.Spotting)

यह ऐप पूरी तरह से एक ट्रेवल डायरेक्टरी की तरह है. दुनिया भर की 27 जगहों की पूरी जानकारी इस ऐप में है. यह ऐप आपको होटल,  दुकानों के साथ-साथ वहां के पहनावे के बारे में भी बताएगा.

और कहानियां पढ़ने के लिए क्लिक करें...