हाल ही में एप्पल के द्वारा आईफोन और आईपैड के लिए नए ऑपरेटिंग सिस्टम iOS 10 को लांच कर दिया गया है. एप्पल की मानिए तो यह अब तक सबसे अलग और अपडेटेड ओएस है लेकिन स्मार्टयूजर्स का कहना है कि इसमें दिए जाने वाले कई फीचर्स पहले से ही एंड्रायड में उपलब्ध हैं. आइए डालते हैं एक नजर कि iOS 10 के कौन से 10 फीचर पहले से एंड्रायड में मौजूद हैं
लॉक स्क्रीन यूआई
iOS 10 के मुताबिक लॉक स्क्रीन यूआई में मेजर चेंजेस किए गए हैं. 3डी टच कंट्रोल का उपयोग किया गया है. नए डिजाइन में लॉक स्क्रीन में कंटेंट कार्ड स्टाइल में आते हैं. राइट साइड में आप स्वाइप करके विजेट्स भी देख सकते हैं. जबकि ये सारे फीचर्स पहले से ही एंड्रायड में उपलब्ध हैं.
क्लीयर ऑल नोटिफिकेशन
iOS 10 में क्लीयर ऑल नोटिफिकेशन को लांच किया गया यानि आपके फोन में हर एप के कई नोटिफिकेशन पड़े हुए हैं जिन्हें आपको एक साथ हटा देना है तो हटा सकते हैं. जबकि एंड्रायड में लॉलीपॉप वर्जन से ही यह सुविधा यूजर्स को दी जा रही है.
राइज टू अवेक
फोन की बटन को बिना दबाएं डिस्प्ले को एक्टिव करने की सुविधा, राइज टू अवेक कहलाती है. iOS 10 ने यह अब लांच किया जबकि एंड्रायड में यह फीचर काफी पहले से है.
ब्रॉड ओपन सीरी
iOS 10 ने सीरी को ज्यादा ब्रॉड किया है जिसका उपयोग थर्ड पार्टी एप में भी मैसेज भेजने के लिए किया जा सकता है, साथ ही सेंड वीचैट या सेंड व्हाट्सएप बोलकर इन एप्लिकेशन के साथ सीरी का उपयोग करने में कोई कठिनाई नहीं होगी. साथ ही साथ, सीरी फोटो सर्च करने के लिए और वर्कआउट व बुकिंग के लिए भी यूजफुल होगा. जबकि एंड्रायड में यह फीचर पहले से ही दिया गया है.