आजकल सोशल मीडिया प्लेटफौर्म पर अपनी फोटोज और जिंदगी से जुड़ी कहानियों को शेयर करना ट्रेंड बन चुका है. खास पलों को शेयर करने के लिए सभी चाहते हैं कि वो अच्छी से अच्छी पिक्चर्स पोस्ट करें. इसके लिए लोग कैमरा फोकस्ड स्मार्टफोन लेते हैं ताकि अच्छी पिक्चर क्लिक कर सकें. लेकिन फिर भी अगर आप अच्छी पिक्चर नहीं ले पा रहें तो हम कुछ टिप्स देने जा रहे हैं. इन टिप्स की मदद से आप बेहतर पिक्चर क्लिक कर पाएंगे.

हैंड्स फ्री सेल्फी

बिना सेल्फी स्टिक के सेल्फी लेने में अक्सर पिक्चर ब्लर हो जाती है. ऐसे में प्लास्टिक कार्ड को दो बार फोल्ड कर के स्टैंड बना लें. उसके ऊपर फोन इस तरह रखें की फोन खड़ा हो जाए। इस तरह टाइमर लगाकर अच्छी सेल्फी ली जा सकती है.

पैनोरामा मोड

फोन में पैनारोमा मोड का भी अच्छी पिक्चर क्लिक करने के लिए इस्तेमाल किया जा सकता है. इसमें लौन्ग शौट लिए जा सकते हैं. इसके लिए औब्जेक्ट को पहले से फिक्स होना जरुरी है. औब्जेक्ट के फ्रेम से बहार जाने के बाद या तो कैमरे को रोक दें या बहुत स्लो कर दें. ऐसा तब तक करें जब तक औब्जेक्ट दूसरी जगह ना पहुंच जाएं.

प्लस बटन का करें इस्तेमाल

सेल्फी खींचने के लिए आप स्मार्टफोन की वौल्यूम बढ़ने में इस्तेमाल होने वाले + बटन का भी इस्तेमाल कर सकते हैं. इसी के साथ फोन में हैडफोन लगा कर उसके + बटन से भी फोटो क्लिक की जा सकती है. इससे हाथ के हिलने से ब्लर फोटो आने की संभावना कम होती है

अंडरवाटर शूटिंग

आगे की कहानी पढ़ने के लिए सब्सक्राइब करें

डिजिटल

(1 साल)
USD10
 
सब्सक्राइब करें

डिजिटल + 24 प्रिंट मैगजीन

(1 साल)
USD79
 
सब्सक्राइब करें
और कहानियां पढ़ने के लिए क्लिक करें...