आजकल तकनीक की दुनिया में बहुत तेजी से बदलाव देखने को मिल रहे हैं और यह बदलाव स्मार्टफोन्स में सबसे ज्यादा हो रहा है. यही वजह है कि हमारे स्मार्टफोन्स हर दिन और भी ज्यादा स्मार्ट होते जा रहे हैं. अब खबर आई है कि सैमसंग जल्द ही अपने गैलेक्सी फोन्स में बड़ा बदलाव करने जा रहा है.
सैमसंग जल्द ही बार्सिलोना में होने वाली वार्षिक मोबाइल वर्ल्ड कांफ्रेस से पहले अपने Galaxy S9 और Galaxy S9+ स्मार्टफोन को लौन्च करने वाला है. मीडिया में आई कुछ रिपोर्ट्स के अनुसार, भविष्य के गैलेक्सी फोन्स में काफी बदलाव देखने को मिल सकते हैं. खबर है कि वर्ल्ड इंटेलैक्चुएल प्रौपर्टी और्गेनाइजेशन (WIPO) ने हाल ही में सैमसंग के एक नए पेटेंट को हरी झंडी दी है. दरअसल सैमसंग अपने फोन्स में पूरी तरह बेजल-लेस तकनीक पर भी काम कर रही है, जिसके बाद सैमसंग फोन्स की स्क्रीन में फिंगरप्रिंट स्कैनर लगाया जाएगा.
बता दें कि बेजल फोन का बाहरी फ्रेम होता है, जो कि फोन को एक आकार देता है. लेकिन बेजल-लेस फोन में सिर्फ डिस्प्ले होगा, जिससे फोन काफी आकर्षक और तकनीकी रूप से काफी एडवांस्ड हो जाएगा. वहीं फोन का डिस्प्ले प्रेशर-सेंसिटिव होगा, जिसकी मदद से फोन सिर्फ एक टच से औपरेट हो सकेगा.
बता दें कि प्रेशर सेंसिटिव डिसप्ले तकनीक ऐप्पल के iPhone 6s और उसके बाद के फोन्स में भी पाई जाती है. Apple ने इस तकनीक को 3D टच का नाम दिया है. ऐप्पल के अलावा Huawei के कुछ फोन्स में भी यह तकनीक है.
बता दें कि नीदरलैंड की एक वेबसाइट Lets Go Digital ने सैमसंग के नए पेंटेंट की खबर प्रकाशित की है. खबर के अनुसार, सैमसंग ने 1 अगस्त, 2017 को पेटेंट के लिए अप्लाई किया था, जिसे 8 फरवरी, 2018 को WIPO ने अपनी मंजरी दी. वेबसाइट की रिपोर्ट के अनुसार, जब फोन की स्क्रीन पर मौजूद होम बटन को दबाया जाएगा, तो फोन एक्टीवेट हो जाएगा,
वहीं यदि यूजर होम बटन को ज्यादा जोर से दबाएगा तो फोन के ऐप्स खुल जाएंगे. माना जा रहा है कि बेजल-लेस तकनीक LCD, LED और AMOLED डिस्प्ले पर ही काम करेगी. सैमसंग के मौजूदा गैलेक्सी फोन्स जैसे S8, S8+ और Note 8 में Infinity Display का इस्तेमाल किया जा रहा है. इस तकनीक में फोन्स सिरों पर Dual Curved हैं और इन किनारों पर बेजल का इस्तेमाल नहीं किया गया है. हालांकि इन फोन्स में ऊपर और नीचे बेजल का इस्तेमाल किया गया है. उम्मीद की जा रही है कि साल 2019 तक आने वाले सैमसंग के Galaxy S10 और Galaxy X में नई बेजल-लेस तकनीक देखने को मिल सकती है.