चाइनीज मोबाइल निर्माता कंपनी शाओमी ने भारत में अपनी रेडमी नोट सीरीज का विस्तार किया है. कंपनी ने बुधवार को भारतीय बाजार में रेडमी नोट 5 (Redmi Note 5) और रेडमी नोट 5 प्रो (Redmi Note 5 Pro) को लौन्च कर दिया है. दोनों ही फोन को कंपनी ने दो-दो वेरिंएट में लौन्च किया है. रेडमी नोट 5 पिछले साल लौन्च किए गए रेडमी नोट 4 (Redmi Note 4) का अपग्रेड वर्जन है.
दोनों स्मार्टफोन भारत में फ्लिपकार्ट के जरिए बेचा जाएगा. साथ ही दोनों फोन एमआई डौट कौम और एमआई होम रिटेल स्टोर में भी उपलब्ध होंगे. दोनों फोन के लौन्चिंग इवेंट में कंपनी ने भारत में मी टीवी 4 सीरीज के टेलीविजन को भी लौन्च किया. आगे पढ़िए दोनों ही फोन के खासियत के बारे में.
रेडमी नोट 5
फोन में 5.99 इंच 1080x2160 पिक्सल रिजोल्यूशन वाली डिस्पले है. यह फोन एंड्रौयड नूगा पर बेस्ड एमआईयूआई 9 पर चलता है. फोन में औक्टा-कोर स्नैपड्रैगन 625 प्रोसेसर दिया गया है. फोन में 12 MP का रियर कैमरा और 5 MP का फ्रंट कैमरा दिया गया है. फोन को 32 GB और 64 GB स्टोरेज वेरिएंट के साथ लौन्च किया गया है. लेकिन दोनों ही वेरिएंट में हाइब्रिड सिम स्लौट दिया गया है. 3 GB रैम वाले वेरिएंट की 32 GB इंटरनल स्टोरेज है.
फोन के 4 GB रैम वाले वेरिएंट की 64 GB इंटरनल स्टोरेज है. रेडमी नोट 5 में 4000 mAh की बैटरी है, जो फास्ट चार्जिंग को सपोर्ट करती है. इसमें प्रीमियम मेटल बौडी दी गई है और यह रेडमी नोट 4 से काफी पतला है. इसके कैमरे के बारे में कंपनी का दावा है कि इससे अंधेरे में भी अच्छी क्वालिटी की तस्वीर ली जा सकेगी.