गैजेट्स हमारी लाइफ को स्मार्ट बना रहे हैं. छोटे-छोटे गैजेट्स हमारी बड़ी-बड़ी मुश्किलों को चुटकियों में आसान कर रहे हैं. बात चाहे हेल्थ की हो, होम सिक्योरिटी की या फिर अपने टाइम को मैनेज करने की, ये सब काम गैजेट्स शानदार तरीके से कर रहे हैं. हम आपको कुछ ऐसे स्मार्ट गैजेट्स के बारे में बता रहे हैं, जो कि आपके ड्राइविंग एक्सपीरियंस को खास बनाने के साथ कार को देंगे स्मार्ट लुक.

स्मार्टफोन माउंट

आजकल ज्यादातर लोग अपनी कार में स्मार्टफोन माउंट का इस्तेमाल करते हैं. ड्राइव करते समय नेविगेशन का इस्तेमाल करने के लिए ये डिवाइस सबसे अच्छा है. इसके अलावा आप अपने स्मार्टफोन को भी इसमें रख सकते हैं.

कार कौफी मेकर

रोड ट्रिप को लेकर लोग अक्सर काफी रोमांचित रहते हैं. फैमिली या पुराने दोस्तों के साथ लौन्ग ड्राइव में अगर आपको गाड़ी के अंदर गरमा-गरम कौफी मिल जाए तो शायद इससे बेहतर और कुछ नहीं. हैंडप्रेसो कौफी मेकर एक ऐसा ही स्मार्ट गैजेट है, जिसकी मदद से आप सफर के दौरान कार में कौफी बनाकर पी सकते हैं. कम पावर वाला यह कौफी मेकर आसानी से आपकी कार के 12V सौकेट से अटैच होकर आपको स्ट्रौन्ग कौफी बनाने की सुविधा देता है.

जंप स्टार्ट कि‍ट

अचानक आपकी कार की बैट्री में खराबी आ जाए और कार बंद पड़ जाए तो ऐसे वक्त में जंप स्टार्ट कि‍ट की मदद से कार को स्टार्ट कर सकते हैं. जंप स्टार्ट कि‍ट दरअसल एक बैट्री की तरह होती है जिसकी मदद से झटके से गाड़ी को स्टार्ट करने में मदद मिलती है.

व्हीकल ट्रैकर

महंगा स्मार्टफोन खो जाने पर उसे ट्रेस करके ढूंढ निकालने की कुछ संभावनाएं होती हैं, लेकिन कभी आपकी कार खो या चोरी हो जाए तब क्या? ऐसे में एक स्मार्ट गैजेट ऐसा है जो आपकी मदद कर सकता है. व्हीकल ट्रैकर ऐसा ही डिवाइस है, जो कार के औन बोर्ड डायग्नोस्टिक पोर्ट में इनस्टाल किया जाता है. जिसके बाद इसे एक ऐप के जरिए औपरेट किया जाता है, जिसे यूजर अपने स्मार्टफोन में इनस्टाल कर सकता है.

GPS सिस्टम बेस्ड यह गैजेट कार की लोकेशन को ट्रेस करके उसकी सही स्थिति बताएगा. इस स्मार्ट गैजेट की मदद से कार चोरी हो जाने पर उसकी लोकेशन आसानी से पता लगाई जा सकती है.

GPS ट्रैकर

GPS ट्रैकर एक बहुत ही काम का गैजेट है जो आपके फोन से कनेक्ट होकर हमेशा लोकेशन बताता रहता है. इतना ही नहीं अगर गाड़ी चोरी भी हो जाती है तब यह कार को ट्रेस करने में काफी मदद करता है.

ब्लाइंड स्पौट अलर्ट

यह एक उपयोगी गैजेट है, कार के साइड मिरर में एक लाइट लगी होती है. जब कोई आपके ब्लाइंड स्पौज में आता है तब मिरर में लगी लाइट फ्लैश करती है पुरानी कारों में भी इस फीचर को ऐड किया जा सकता है.

इन-कार एंटरटेनमेंट सिस्टम

कम बजट वाली गाड़ियों को खरीदते समय हमें कई बार कुछ फीचर्स से समझौता करना पड़ता है, जिनकी हमें कई बार बहुत जरूरत पड़ती है. अगर आप म्यूजिक और मूवी के शौकीन हैं और अपनी कार में एंटरटेनमेंट स्क्रीन को मिस करते हैं तो परेशान होने की जरूरत नहीं है. आप आसान तरीके से एक पोर्टेबल स्क्रीन अपनी कार में जोड़ सकते हैं. एक्सटर्नल स्क्रीन को सिर्फ 12V के पावर सौकेट की जरूरत होगी, जो कि किसी भी कार में होता है. यह एक्सटर्नल एक छोटे टैब की तरह आपकी कार में आसानी से अटैच हो सकता है. इन-कार एंटरटेनमेंट सिस्टम माइक्रो SD कार्ड और यूएसबी पोर्ट के साथ आता है. ब्लूटूथ और 3.5mm औडियो जैक जैसे फीचर्स के साथ आप लंबी ड्राइव के दौरान शानदार म्यूजिक का मज़ा ले सकते हैं.

WiFi हौटस्पौट

अगर आप टेकसेवी हैं. इंटरनेट के बगैर आपका गुजारा नहीं हो सकता है तो एक डिवाइस ऐसा है जो कि आपको कार में भी हाई-स्पीड इंटरनेट देगा. बाजार में ऐसे कई पोर्टेबल डिवाइस उपलब्ध हैं, जिन्हें आप अपनी कार में अटैच करके हौट स्पौट की तरह आसानी से इस्तेमाल कर सकते हैं. किसी लौन्ग ड्राइव, या पिकनिक ट्रिप में जाते समय कार में लगे ये पोर्टेबल वाई-फाई डिवाइस काफी काम आ सकते हैं. एक बार में करीब 10-15 गैजेट्स इनमें आसानी से कनेक्ट किए जा सकते हैं.

तो अगली बार जब आप फैमिली या दोस्तों के साथ लौन्ग ट्रिप प्लान करें तो ये स्मार्ट गैजेट्स अपनी कार में लगाना बिल्कुल न भूलें.

और कहानियां पढ़ने के लिए क्लिक करें...