घर-घर में डिजिटल क्रांति लाने के लक्ष्य से रिलायंस जियो ने पिछले वर्ष वेलकम औफर के साथ एंट्री की थी. उस दिन के बाद से टेलीकाम क्षेत्र में ऐसा उफान आया की अब तक नहीं थमा. सभी टेलीकाम कंपनियां जियो की टैरिफ दरों से प्रतिस्पर्धा करने की होड़ में सस्ते से सस्ते प्लान्स लेकर आयी. इस प्रक्रिया में सबसे अधिक फायदा यूजर्स को हुआ. आज लोग सिर्फ फ्री व्लायस कालिंग ही नहीं सस्ते डाटा का लाभ उठा पा रहे हैं.
इस क्रांति को देखते हुए मुकेश अंबानी ने रिलायंस इंडस्ट्रीज की वार्षिक जनरल मीटिंग 2017 में 21 जुलाई को जियो फोन लान्च किया था. जियो के 4जी फीचर वाले फोन ने मोबाइल बाजार में हड़कंप मचा दिया है, जिसकी प्री-बुकिंग 24 अगस्त से शुरू हो गई थी. ‘भारत का स्मार्टफोन’ माना जाने वाला जियो फोन 4G इनेबल फीचर फोन है.
जियो का 4G फीचर फोन कैसा होगा, अब इस बात से सस्पेंस खत्म हो गया है. हाल ही में रीलीज हुए एक वीडियो में यह फोन काफी स्टाइलिश नजर आ रहा है. ये दिखने में दूसरे फीचर फोन की तरह है, लेकिन इसमें कई एक्स्ट्रा की दी गई है.
अगर आपने भी जियो फीचर फोन बुक किया है तो देखिए ऐसे पैकिंग में आएगा आपका जियो फोन. इस फोन के साथ और क्या क्या मिलेगा आप खुद ही देख लिजिए.
हम यहां पर इस फीचर फोन से जुड़ी जरूरी बातें और उस सवालों के बारे में बता रहे हैं, जो आपके लिए जानना बेहद जरूरी है.
जियो फीचर फोन की खासियत
इस फीचर फोन में कम्पैक्ट डिजाइन, 4वे नेवीगेशन, एसडी कार्ड स्लाट जैसी कई सुविधाएं हैं. कुछ खास सहूलियतों पर एक नजर.
– अल्फान्यूमेरिक की पैड
– 4 वे नेविगेशन
– कम्पैक्ट डिजाइन
– 2.4″ QVGA डिस्प्ले
– बैटरी एंड चार्जर
– SD कार्ड स्लाट
– कैमरा
– माइक्रोफोन और स्पीकर
– हेडफोन जैक
– काल हिस्ट्री
– फोन कानटैक्ट
– रिंगटोन
– टार्च लाइट
– एफ एम रेडियो
जियो फोन से जुड़े कुछ फीचर और बातें जानना बेहद जरूरी है.
माय जियो ऐप
माय जियो ऐप से आप बिल देख सकते हैं. साथ ही इससे इंटरनेट डाटा, कालिंग, एसएमएस और अन्य जानकारी मिलती है.
जियो टीवी
इस ऐप से आप लाइव टीवी देख सकते हैं. कंपनी का दावा है कि इस ऐप से 350 से अधिक चैनल्स का एक्सेस मिल सकता है.
जियो सिनेमा
यह औन डिमांड वीडियो लाइब्रेरी है. इस ऐप से टीवी शो, म्यूजिक वीडियो, मूवी ट्रेलर देखी जा सकती है. आप यहां मूवी खरीद भी सकते हैं.
जियो म्यूजिक
यह म्यूजिक स्ट्रीमिंग और डाउनलोडिंग सर्विस ऐप है.
जियो मनी
इस ऐप को डिजिटल पेमेंट और कैशलेस ट्रांजेक्शन के लिए बनाया गया है.
जियो फोन की प्री बुकिंग शुरू होने के 2 दिन बाद ही इसे बंद करनी पड़ गई थी. कंपनी ने तर्क दिया था कि इसकी डिमांड ज्यादा हो गई है इसलिए प्री बुकिंग बंद कर दी, लेकिन कंपनी ने यह स्पष्ट नहीं किया कि इसकी अगली बुकिंग कब शुरू होगी.
ऐसे में संभव है कि आप भी यह हैंडसेट बुक नहीं कर पाए हों.
हालांकि कई लोग ऐसे भी हैं जो 24 और 25 अगस्त को हैंडसेट को बुक करने में सफल रहे. लोग बेचैन हैं कि उन्हें यह 4G फीचर फोन कब मिलेगा. अच्छी बात यह है कि कंपनी ने जियो फोन बुकिंग की स्टेटस जांचने के लिए दो विकल्प दिए हैं. इसकी मदद से आप जान पाएंगे कि उन्हें फोन की डिलिवरी कब तक मिलेगी.
जानें बुकिंग स्टेटस जांचने का तरीका
औफलाइन बुकिंग स्टेटस जांचने का तरीका
अगर आपने जियो फोन बुक किया है तो आपको कंपनी की ओर से ट्रांजेक्शन आईडी एसएमएस के तौर पर भेजा गया होगा. इसके अलावा आपके फोन नंबर के साथ बुक किए गए हैंडसेट यूनिट के वाउचर भी दिए गए होंगे. इसके नीचे एक फोन नंबर 18008908900 होगा. अगर आप बुकिंग स्टेटस या डिलिवरी तारीख जानना चाहते हैं तो आप अपने उस नंबर से ही काल करें जिस पर बुकिंग की पुष्टि हुई है. इसके बाद आईवीआर के निर्देशों का पालन करें.
अभी आईवीआर की ओर से आपको सुनने को मिलेगा, “आपको वाउचर काविस्तृत ब्यौरा एसएमएस के जरिए भेज दिया जाएगा.” इसके बाद एक एसएमएस आएगा जिसमें डिलिवरी तारीख का जिक्र नहीं होगा. इसमें कोई स्टोर का जिक्र नहीं होगा. संभव है कि रिलीज तारीख नजदीक आने पर आपको और जानकारी दी जाए.
औनलाइन स्टेटस जांचने का तरीका
जियो फोन की बुकिंग स्टेटस औनलाइन जांचने के लिए माय जियो ऐप खोलें. इसके बाद मैनेज बुकिंग विकल्प पर टैप करें. इसके बाद अपना रिजस्टर्ड फोन नंबर दें. इसके बाद ओटीपी डालें. अब आपको माय वाउचर पेज नजर आएगा. अभी स्टेटस फील्ड खाली है. लेकिन जैसे ही फोन की डिलिवरी शुरू होगी. संभव है कि इस पेज पर डिलिवरी की तारीख और स्टोर का जिक्र हो.
आप चाहें तो जियो फोन बुकिंग को माय जियो ऐप इस्तेमाल करके ट्रांसफर कर सकते हैं. इसके लिए मैनेज बुकिंग सेक्शन में जाना होगा.