एंड्रौयड स्मार्टफोन्स में वायरस का खतरा हमेशा ही बना रहता है. किसी भी थर्ड पार्टी ऐप को डाउनलोड करने पर आपके फोन में वायरस आ जाता है.

इस परेशानी से निजात पाने के लिए हम आपको स्मार्टफोन की एक सीक्रेट सेटिंग के बारे में बताने जा रहे हैं, जो फोन में वायरस के हमले की संभावना को खत्म कर देगी.

आपको बता दें कि यह ट्रिक एंड्रौयड मार्शमैलो और नौगट वर्जन पर ही काम करेगी.

ऐसे करें अपने स्मार्टफोन की सेटिंग

  • इसके लिए आपको सबसे पहले फोन की सेटिंग्स में जाना होगा.
  • इसके बाद गूगल पर क्लिक करें. यहां आपको सिक्योरिटी का औप्शन मिलेगा. ध्यान रहे कि कई फोन्स में गूगल का विकल्प सेटिंग में बाहर ही होता है तो कई में यह औप्शन अकाउंट्स में दिया होता है.
  • सिक्योरिटी पर टैप करने के बाद गूगल प्ले प्रोटेक्ट पर टैप करके नीचे दिए गए दोनों औप्शन्स को इनेबल कर दें.
  • इसके बाद आप जब भी कोई ऐप इंस्टौल करेंगे तो गूगल उसे औटोमैटिकली स्कैन करेगा. अगर उसमें वायरस होगा तो गूगल आपको पौपअप देगा. साथ ही ऐप को इंस्टौल होने से रोक देगा.

ऐसे गूगल प्ले प्रोटेक्ट करता है काम

गूगल अपने प्ले स्टोर पर मौजूद हर ऐप की प्राइवेसी और सिक्योरिटी की जांच करता है. इसके लिए यह हर कैटेगरी के लिए peer ग्रुप बनाता है. तो ऐसे में अगर कोई ऐप यूजर से किसी भी बात की अनुमति मांगता है तो उसे गूगल द्वारा फ्लैग दे दिया जाता है.

गूगल के विशेषज्ञों ने यह महसूस किया कि कैटेगरी बेस्ड peer ग्रुप में बदलाव नहीं किए जा सकते. जिससे यह पता नहीं चल पाता है कि समान कैटेगरी में ऐप्स के कितने प्रकार हैं. इसी के लिए गूगल ने प्ले प्रोटेक्ट लौन्च किया है.

आगे की कहानी पढ़ने के लिए सब्सक्राइब करें

डिजिटल

(1 साल)
USD10
 
सब्सक्राइब करें

डिजिटल + 24 प्रिंट मैगजीन

(1 साल)
USD79
 
सब्सक्राइब करें
और कहानियां पढ़ने के लिए क्लिक करें...