क्या कभी ऐसा हुआ है कि पांच लोगों को एक ही वक्त पर इंटरनेट का इस्तेमाल करना है, लेकिन ऐसा हो ही नहीं कर पा रहा हैं क्योंकि आपके पास नेटवर्क केबल तो है, पर कोई वाई-फाई राउटर नहीं है. कितना अच्छा होगा कि बिना राउटर के आप अपने इंटरनेट कनेक्शन को सभी यूजर्स और डिवाइस पर शेयर कर पाएं.

क्या आपको पता है कि आप अपने लैपटाप या डेस्कटाप के इंटरनेट कनेक्शन को वाई-फाई के जरिए दूसरे डिवाइस के साथ ज्यादा वक्त तक के लिए शेयर कर सकते हैं और ऐसा करना बेहद ही भी आसान है. जी हां, ऐसा हो सकता है और यूजर्स को इसमें कोई परेशानी भी नहीं होगी क्योंकि इंटरनेट शेयरिंग सेटअप करना, चंद क्लिक का काम है. हालांकि, विंडोज (Windows) यूजर्स के लिए यह प्रक्रिया थोड़ी पेंचीदा है.

आइये जाने लैपटाप के इंटरनेट कनेक्शन को वाई-फाई के जरिए दूसरे डिवाइस के साथ शेयर करने के लिए पूरा तरिका.

इस प्रक्रिया के लिए आपको एक ऐसे विंडोज कम्प्यूटर का इस्तेमाल करना होगा, जिसमें वाई-फाई एडप्टर (या बिल्ट-इन वाई-फाई) हो. अगर आपके कंप्यूटर में वाई-फाई नहीं है, तो आप एक खरीद लें जो यूएसबी के जरिए कनेक्ट हो जाए. अच्छी बात यह है कि बाजार में आपकी मशीन को वाई-फाई हाटस्पाट में तब्दील करने वाले कई एप्स भी उपलब्ध हैं.

विंडोज मशीन को Wi-Fi हाटस्पाट बनाने के लिए इन स्टेप्स को अपनायें

कनेक्टीफाई (Connectify) को अपने सिस्टम पर डाउनलोड कर इंस्टाल करें और जब यह पूरा हो जाए तब आप अपने कंप्यूटर को रीस्टार्ट कर लें.

रीस्टार्ट करने के बाद जांच लें कि यह इंटरनेट से कनेक्टेड है या नहीं. अगर है तो कनेक्टीफाई हाटस्पाट को चलाएं.

अब आप एप में दो टैब देख पाएंगे- सेटिंग्स और क्लाइंट्स. सेटिंग्स टैब में “Create a…” के अंदर वाई-फाई हाटस्पाट पर क्लिक करें.

इंटरनेट टू शेयर के नीचे आप एक ड्राप-डाउन मेन्यू देखेंगे. इसे एक्सपेंड करें और जिस कनेक्शन को शेयर करना है उसे चुन लें. मेन्यू में आप कई और विकल्प देख पाएंगे. इसमें स्टार्ट हाटस्पाट पर क्लिक करें.

बस आपको इतना ही करने की जरूरत है. अब आपके दूसरे डिवाइस कनेक्टीफाई-मी (Connectify-me) नाम से एक वाई-फाई नेटवर्क डिटेक्ट करने लगेगा. पासवार्ड डालें और बिना किसी परेशानी के इंटरनेट इस्तेमाल करें.

OS X पर इंटरनेट शेयरिंग

मेक (Mac) यूजर्स के लिए यह प्रोसेस बेहद ही आसान है. इसके लिए सिस्टम प्रेफरेंसेज खोलें. इसके बाद शेयरिंग में जाएं. फिर इंटरनेट शेयरिंग को चेक करें.

दायीं तरफ शेयर योर कनेक्शन के बाद बने ड्राप-डाउन मेन्यू को एक्सपेंड करें, शेयर किए जाने वाले कनेक्शन को चुनें. आप वाई-फाई (Wi-Fi), ब्लूटूथ (Bluetooth) या आईफोन यूएसबी (iPhone USB) के जरिए इंटरनेट कनेक्शन शेयर कर सकते हैं.

उसके नीचे टू कम्प्यूटर यूजिंग (To computers using) के बगल में एक बाक्स दिखेगा जहां पर आपको वाई-फाई के बगल वाले बाक्स में टिकमार्क करना होगा.

इसके बाद बाक्स के नीचे वाई-फाई आप्शन्स बटन पर क्लिक करें. नेटवर्क चुनें, फिर सिक्योरिटी टाइप और पासवर्ड व वेरीफाई फील्ड में पासवर्ड डालें. हम आपको यही सुझाव देंगे कि सिक्योरिटी आप्शन में नन (None) चुनने के बजाए आप पासवार्ड डालें.

अगर आपका कनेक्शन एक्टिव है, तो आप एक ग्रीन आइकन देख पाएंगे. इसके अलावा सिस्टम प्रेफरेंसेज के अंदर इंटरनेट शेयरिंग टैक्स्ट देख पाएंगे.

बस हो गया! आप इस तरह से अपने पीसी या मेक (Mac) को वाई-फाई हाटस्पाट में तब्दील कर और दूसरे डिवाइस को इंटरनेट से कनेक्ट कर उसका इस्तेमाल शुरू कर सकते हैं.

और कहानियां पढ़ने के लिए क्लिक करें...