व्हाट्सऐप एक ऐसा लोकप्रिय मैसेजिंग ऐप है, जिसके जरिए लोग व्यस्त होने के बावजूद एक दूसरे से बात करते रहते हैं. लेकिन कई बार ऐसा भी होता है कि आप अपनों के मैसेज का रिप्लाई नहीं दे पाते.

इसी को ध्यान में रखते हुए हम अपनी इस खबर में ऐसी ट्रिक बताने जा रहे हैं जिसके द्वारा आप अपने स्मार्टफोन को छुए बिना सामने वाले यूजर को रिप्लाई कर सकते है. तो आइये जानते है कि कैसे व्हाट्सऐप करता है औटो-रिप्लाई.

औनलाइन कई ऐसी ऐप्स हैं जो आपको व्हाट्सऐप में औटो रिप्लाई करने में मदद करती है. इसके लिए सबसे पहले यूजर को स्मार्टफोन में “AutoResponder for WhatsApp” एप को इन्स्टौल करना होता है. ये एक फ्री ऐप है.

इस एप को इन्स्टौल करने के बाद आपको यह ऐप अपने व्हाट्सऐप अकाउंट से लिंक करना होगा, जिसके बाद सेटिंग्स में कुछ बदलाव करके आप किसी भी मैसेज का औटो-रिप्लाई कर सकते हैं.

कैसे करें इस्तेमाल?

  • सबसे पहले फोन में इस ऐप को डाउनलोड कर इसे इंस्टौल कर लें. अब AutoResponder for WhatsApp ऐप को ओपन करें.
  • अब नोटिफिकेशन सेटिंग पर क्लिक करें और ऐप को नोटिफिकेशन एक्सेस के लिए अनुमति दें.
  • इसके बाद नए नियम बनाने के लिए “+” आइकन पर क्लिक करें.
  • अब आप “Received Message” सेक्शन में जो भी मैसेज भेजना हो, उसे रिप्लाई टेक्स्ट में जाकर लिख सकते हैं.
  • इसी तरह आप “Reply Message” सेक्शन में जो भी मैसेज भेजना हो, उसे टाइप कर एंटर करें.
  • अब आप स्क्रौल डाउन कर रिसीवर को सेलेक्ट करें. कौन्टैक्ट, ग्रुप या दोनों को.
  • अगर आप किसी खास कौन्टैक्ट को औटोमेटिक रिप्लाई भेजना चाहते हैं तो “Specific Contacts” सेक्शन में उस कौन्टैक्ट को एंटर करें या “Ignored Contacts” सेक्शन उस कौन्टैक्ट को एंटर करें जिन्हें आप औटोमेटिक रिप्लाई नहीं भेजना चाहते हैं.
  • पूरी सेटिंग करने के बाद Tick Button पर क्लिक करें.
  • अब आपके पास जैसे ही कोई मेसेज आएगा तो आपकी तरफ से आपका वो मैसेज सेंड हो जाएगा.

इसके अलावा, आप 'Auto-reply for WhatsApp' ऐप का भी इस्तेमाल कर व्हाट्सऐप पर अपने कौन्टैक्ट्स को औटो रिप्लाई कर सकते हैं.

आगे की कहानी पढ़ने के लिए सब्सक्राइब करें

डिजिटल

(1 साल)
USD10
 
सब्सक्राइब करें

डिजिटल + 24 प्रिंट मैगजीन

(1 साल)
USD79
 
सब्सक्राइब करें
और कहानियां पढ़ने के लिए क्लिक करें...