क्या आप भी वाशिंग मशीन खरीदने जा रहे हैं, लेकिन आरपीएम, आटोमेटिक और सेमी आटोमेटिक जैसे शब्दों में उलझे हुए हैं. अगर ऐसा है तो पहले ये क्या है इसकी जानकारी ले लें, फिर खरीदें वाशिंग मशीन.

फुली या सेमी आटोमेटिक

तकनीक के आधार पर वाशिंग मशीन दो प्रकार की होती है, फुली आटोमेटिक या सेमी आटोमेटिक. जब भी आप इसे खरीदें, तो पहले अपनी आवश्यकताओं को समझें, फिर निर्णय लें. फुली आटोमेटिक वाशिंग मशीन कपड़े अंदर डालने के बाद स्वतः धोती एवं सुखाती है. लेकिन, सेमी आटोमेटिक वाशिंग मशीन में आपको टब में कपड़े निकाल ड्रायर में डालने होते हैं. यह फुली आटोमेटिक से सस्ती होती है.

क्या होता है आरपीएम

वाशिंग मशीन में कपड़े सुखाने के लिए स्पिन चक्र को प्रति मिनट आरपीएम (रिवोल्यूशन पर मिनट) के रूप में मापा जाता है. आरपीएम जितना अधिक होगा, उतनी ही जल्दी यह आपके कपड़े को सुखाएगी. हालांकि, यह कपड़ों के प्रकारों पर निर्भर करेगा. नाजुक कपड़े के लिए, स्पिन चक्र 300-500 आरपीएम है, जबकि जींस के लिए लगभग 1,000 आरपीएम होता है.

वाशिंग मशीन के प्रकार

वाशिंग मशीनों को फ्रंट लोडिंग और टौप लोडिंग मशीन के आधार पर वर्गीकृत किया जा सकता है.

फ्रंट लोडिंग: इसमें कपड़ों को सामने से डाला जाता है, जिन्हें आप देख पाएंगे कि कैसे कपड़े की जबरदस्त धुलाई हो रही है.

टौप लोडिंग: इसमें कपड़े ऊपर से डाले जाते हैं. फ्रंट लोडिंग वाली वाशिंग मशीन की तुलना में टौप लोडिंग वाशिंग मशीन सस्ती होती है.

तापमान नियंत्रण

अगर वाशिंग मशीन में हीटर है, तो यह सुविधा पानी के तापमान को समायोजित करने में मदद करेगी. यह सर्दियों में ज्यादा उपयोगी साबित हो सकता है. इसके अलावा, गर्म पानी से कपड़े बेहतर साफ हो जाते हैं. कुछ मशीनों में भाप की सुविधा होती है, जो गंदगी और दाग से अच्छी तरह लड़ने में मदद करती है.

आगे की कहानी पढ़ने के लिए सब्सक्राइब करें

डिजिटल

(1 साल)
USD10
 
सब्सक्राइब करें

डिजिटल + 24 प्रिंट मैगजीन

(1 साल)
USD79
 
सब्सक्राइब करें
और कहानियां पढ़ने के लिए क्लिक करें...