स्मार्टफोन, कंप्यूटर, इंटरनेट जैसी तकनीक के बिना आप अपने जीवन की उम्मीद कर सकते हैं? क्या होगा अगर आपसे आपका स्मर्टफोन 2 दिनों के लिए ले लिया जाए? क्या होगा अगर आपके फेसबुक, वाह्टस्ऐप, ट्विटर जैसे सोशल प्लैटफार्मों का ऐक्सेस दो दिनों के लिए रोक दिया जाए? क्या होगा अगर दो दिनों के लिए आप इंटरनेट ही ना चला सकें? ये सवाल ख्याली नहीं हैं. बल्कि ये वो स्थिति है जिससे आपका सामना हो सकता है. दरअसल, दुनियाभर में अगले 48 घंटों के लिए इंटरनेट कनेक्टिविटी बंद होने की खबरें हैं.
दुनिया भर के इंटरनेट यूर्जस को अगले 48 घंटों तक दौरान इंटरनेट कनेक्टिविटी में परेशानी आ सकती है. मुख्य डोमेन सर्वर्स अगले कुछ घंटों तक रुटीन मेंटनेंस पर रहेंगे. रूस के एक अखबार के मुताबिक अगले कुछ घंटों तक इंटरनेट यूजर्स को नेटवर्क फेलियर का सामना करना पड़ सकता है, क्योंकि मुख्य डोमेन सर्वर्स और इससे जुड़े नेटवर्क इन्फ्रास्ट्रक्चर कुछ समय के लिए डाउन रहेंगे. हालांकि इंटरनेट का बंद होना काफी हद तक यूजर्स के नेटवर्क और इंटरनेट सर्विस प्रोवाइडर्स पर भी निर्भर करेगा. खबर है कि इस दौरान ‘इंटरनेट कौरपोरेशन औफ असाइंड नेम्स एंड नंबर्स ‘क्रिप्टोग्राफिक की’ पर कुछ काम करेगी. इससे इंटरनेट की अड्रेस बुक या डोमेन नेम सिस्टम (DNS) की सिक्योरिटी में मदद मिलेगी. वहीं ICANN ने कहा कि लगातार हो रहे साइबर हमलों की वजह से ये काम करना बेहद जरूरी था.
कम्युनिकेशन्स रेगुलेटरी अथौरिटी (CRA) ने कहा कि ग्लोबल इंटरनेट शटडाउन सुरक्षा कारणों के लिहाज से बेहद जरूरी है. अथौरिटी ने आगे बताया, ' अगर यूजर्स के नेटवर्क औपरेटर्स या इंटरनेट सर्विस प्रोवाइडर्स (ISPs) इस बदलाव के लिए तैयार नहीं हैं तो कुछ इंटरनेट यूजर्स को इससे परेशानी हो सकती है.' इंटरनेट यूजर्स को अगले 48 घंटों के दौरान वेब पेज ऐक्सेस करने या किसी ट्रांज़ेक्शन करने में दिक्कतें हो सकती हैं.