अगर आप नया फोन लेने की सोच रहे हैं तो आपको बता दें कि Xiaomi, Redmi, Mi के स्मार्टफोन Redmi Note 5 और Note 5 Pro आपके लिए एक बेहतर विकल्प हो सकता है. इसकी कीमत भी आपके बजट में है. और अगर आपने पहले से इस फोन को खरीदने का सोच रखा है और पहली बार की सेल में आप इस फोन को और्डर करने में चुक गए हैं तो निराश मत होइये क्योंकि आज (28 फरवरी) भारत में दूसरी बार इस फोन को सेल किया जाएगा. इनकी आज औनलाइन सेल Flipkart.com और Mi.com पर रखी गई है. वहीं औफलाइन सेल Xiaomi के अपने स्टोर Mi home पर की जाएगी.

जानिए औफर्स के साथ ही जल्दी इस फोन को और्डर करने का तरीका-

आज 28 फरवरी को 12 बजे की सेल में Redmi Note 5 और Note 5 Pro को खरीदने के लिए www.flipkart.com या mi.com पर जाएं. वेबसाइट पर सेल शुरू होने से पहले ही अपना लौगिन कर लें. फ्लिपकार्ट पर अपना एड्रेस, पिन कोड जैसी जानकारी पहले ही भर लें. सेल शुरू होते ही फोन को तुरंत Buy Now कर लें. इसके बाद जरूरी डिटेल्स डालने के बाद फोन को और्डर किया जा सकता है. यदि आप कैश औन डिलिवरी का विकल्प चुनते हैं तो आपको फोन मिलने की ज्यादा उम्मीद रहती है क्योंकि कई बार पेमेंट करते हुए ही फोन आउट औफ स्टौक हो जाता है और कई बार ट्रांजेक्शन कैंसिल भी हो जाता है.

क्या है औफर

Redmi Note 5 और Note 5 Pro इन दोनों ही स्मार्टफोन्स के साथ 2,200 रुपए के कैशबैक का भी औफर दिया जा रहा है. यह औफर रिलायंस JIO की तरफ से दिया जा रहा है. इस औफर में जियो के 50-50 रुपए के 44 वाउचर दिए जा रहे हैं. इन्हें 198 या 299 रुपए या इससे ज्यादा के रिचार्ज पर इस्तेमाल किया जा सकता है. एक बार में एक ही वाउचर का इस्तेमाल किया जा सकता है. इसके अलावा एक्सिस बैंक के क्रेडिट कार्ड से खरीदने पर 5 फीसदी का डिस्काउंट दिया जा रहा है.

आगे की कहानी पढ़ने के लिए सब्सक्राइब करें

डिजिटल

(1 साल)
USD10
 
सब्सक्राइब करें

डिजिटल + 24 प्रिंट मैगजीन

(1 साल)
USD79
 
सब्सक्राइब करें
और कहानियां पढ़ने के लिए क्लिक करें...