स्मार्टफोन के जरिए हम अपने परिजनों और दोस्तों से तकनीकी तौर संपर्क में रहते हैं. लेकिन मोबाइल नंबर निजी होने के बावजूद यह जाने-अनजाने किसी अनचाहे लोगों के हाथ लग जाता है. ऐसे में कई बार हमें स्पैम कौल, टेलीमार्केटिंग कौल या परेशान करने वाले तत्वों के फोन कौल का सामना करना पड़ता है. अच्छी बात यह है कि आपको अनचाहे कौल से परेशान होने की जरूरत नहीं है. आप उन्हें ब्लौक कर सकते हैं.

लगभग सभी एंड्रायड फोन बिल्ट इन कौल ब्लौकिंग फीचर के साथ आते हैं. लेकिन यह प्रक्रिया हर कंपनी के स्मार्टफोन में थोड़ी अलग हो सकती है. शाओमी, लेनोवो और सैमसंग जैसे स्मार्टफोन निर्माता कंपनियों ने अपने सौफ्टवेयर में इस प्रक्रिया को लेकर आमूल-चूल बदलाव भी किए हैं.

संभव है कि आपके पास जो फोन हो, उसके लिए प्रक्रिया थोड़ी अलग हो. लेकिन अंतर बहुत बड़ा नहीं होगा. आइए हम आपको लोकप्रिय एंड्रायड स्मार्टफोन में नंबर ब्लौक करने की प्रक्रिया के बारे में बताते हैं.

अगर आप गूगल पिक्सल या नेक्सस 6पी जैसे स्टौक एंड्रायड हैंडसेट में किसी नंबर को ब्लौक करना चाहते हैं तो इसके दो तरीके हैं-

- फोन ऐप को खोलें. इसके बाद रीसेंट कौल्स वाले सेक्शन में जाएं. इसके बाद किसी भी नंबर को लंबे समय तक दबाएं रखें और ब्लौक नंबर को सेलेक्ट करें.

- दूसरा तरीका भी फोन ऐप से जुड़ा है. फोन ऐप को खोलें. आपको दायीं तरफ टौप में तीन डौट वाला आइकन नज़र आएगा. इस पर टैप करें और सेटिंग्स में जाएं. यहां मेन्यू में से “कौल ब्लौकिंग” को चुनें और उस नंबर को डाल दें जिसे ब्लौक करना है.

आगे की कहानी पढ़ने के लिए सब्सक्राइब करें

डिजिटल

(1 साल)
USD10
 
सब्सक्राइब करें

डिजिटल + 24 प्रिंट मैगजीन

(1 साल)
USD79
 
सब्सक्राइब करें
और कहानियां पढ़ने के लिए क्लिक करें...