अब वौच का जमाना गया हर कोई अपने हाथों में स्मार्टवौच पहनना चाहता है. अगर आप एक अच्छा स्मार्टवौच खरीदना चाहते हैं और उसकी तलाश कर रहे हैं, तो आजकल बाजार में आपके लिए नए-नए फीचर्स से लैस कई कंपनियों की स्मार्टवौच और स्मार्टबैंड मौजूद हैं.

आज हम आपको कुछ ऐसे स्मार्टवौच के बारें में बताने जा रहे हैं, जिनमें आपको आपकी जरूरत के सारे फीचर मिल जाएंगे.

एप्पल वौच सीरीज 3

एप्पल वौच 3 बाजार में मौजूद एडवांस्ड स्मार्टवौच में से एक है. इसका लुक एप्पल वौच 2 जैसा ही है, लेकिन इस वौच में आंतरिक तौर पर कुछ बदलाव किए गए हैं. एप्पल ने भारत में अपने एलटीई वेरिएंट को एयरटेल और जियो के साथ मिलकर लौन्च किया है. इसमें कंपनी ने कई एडवांस्ड फीचर्स दिए हैं. एप्पल वौच सीरीज 3 के सभी वौच 1.53 इंच ओइलईडी डिस्प्ले के साथ हैं. आईपीएक्स7 रेटिंग वाली इस वौच में वौच ओएस 4 औपरेटिंग सिस्टम के साथ ही एस2 डुअल-कोर  प्रोसेसर लगा है. ये 8 जीबी / 16 जीबी औनबोर्ड स्टोरेज के साथ आती हैं.

आसुस जेनवौच 3

आसुस जेनवौच 3 स्मार्टवौच नए क्वालकौम स्नैपड्रैगन 2100 प्रोसेसर पर आधारित है. इस स्मार्टवौच में जेनवौच 2 की तुलना में बड़ा बदलाव डिस्प्ले को लेकर किया गया है. एंड्रायड पर चलने वाले आसुस जेनवौच 3 में 1.39 इंच का एमोलेड डिस्प्ले है, जिसका रेजोल्यूशन 400×400 पिक्सल है. इसकी पिक्सल डेनसिटी 287 पीपीआई है. जेनवौच 3 का डिसप्ले 2.5डी कौर्निंग गोरिल्ला ग्लास से कोटेड है. आईपी67 वौटर रेसिस्टेंट के साथ पेश की गई इस वौच को वर्कऔउट के समय भी पहना जा सकता है. इसमें 512एमबी रैम है. यह स्मार्टवौच तीन वर्जन में उपलब्ध है.

आगे की कहानी पढ़ने के लिए सब्सक्राइब करें

डिजिटल

(1 साल)
USD10
 
सब्सक्राइब करें

डिजिटल + 24 प्रिंट मैगजीन

(1 साल)
USD79
 
सब्सक्राइब करें
और कहानियां पढ़ने के लिए क्लिक करें...