देश के महानगरों में प्रदषूण बहुत बड़ी समस्या है. सीएनजी के प्रयोग से प्रदूषण स्तर को कुछ हद तक कम किया जा सकता है. कार और बस में ईंधन विकल्‍प के रूप में सीएनजी का उपयोग बहुत पहले से हो रहा है. पर अब आप सीएनजी से स्कूटर भी चला सकते हैं. महानगर गैस लिमिटेड ने सीएनजी से चलने वाले दुपहिया वाहन मुंबई में लॉन्च किए हैं. शुरुआती दौर में इन स्कूटर्स में इटली की कंपनी लोवाटो की भारतीय इकाई ईको फ्यूल द्वारा तैयार सीएनजी किट लगाया जाएगा.

सिर्फ 60 पैसे में तय करें 1 किमी

कंपनी के मुताबिक सीएनजी किट के साथ यह स्‍कूटर 60 पैसे प्रति किलोमीटर की किफायत से चलेगा. सीएनजी से कार्बन उत्सर्जन भी कम होता है. दुपहिया वाहनों के इस सीएनजी किट में 1.2 किलो के 2 सिलिंडर्स लगे हैं. यह प्रति किलो 120 से 130 किलोमीटर का माइलेज देंगे.

इन स्‍कूटर्स में लग सकेगी सीएनजी किट

लोवाट को स्कूटर्स के 18 मॉडल्स के लिए अनुमति मिली है. इसमें होंडा एक्टिवा, एक्‍टिवा 125, डियो, हीरो माएस्‍ट्रो, डुएट, प्‍लेजर, सुजुकी स्‍विश, एक्‍सेस, लेट्स, टीवीएस वीगो, ज्‍यूपिटर, स्‍कूटी जेस्‍ट, वेस्‍पा वीएक्‍स, यामाहा फसीनो 110, यामाहा रे 110 और यामाहा अल्‍फा 110 शामिल हैं.

वारंटी की कोई गैरंटी नहीं

हालांकि अभी यह स्‍पष्‍ट नहीं है कि किट लगाने से स्‍कूटर निर्माता कंपनी की ओर से मिलने वाली वारंटी समाप्‍त होगी कि नहीं. क्‍योंकि कारों की तरह ये किट फैक्‍ट्री फिटेड नहीं हैं.

बाइक के लिए भी आएंगी सीएनजी किट

सीएनजी से चलने वाले स्कूटर्स की श्रेणी के काफी लोकप्रिय होने की संभावना है. ऐसे में लोवाट अब दुपहिया बाइक्स के लिए भी ऐसे ही सीएनजी किट लाने की योजना बना रहा है.

आगे की कहानी पढ़ने के लिए सब्सक्राइब करें

डिजिटल

(1 साल)
USD10
 
सब्सक्राइब करें

डिजिटल + 24 प्रिंट मैगजीन

(1 साल)
USD79
 
सब्सक्राइब करें
और कहानियां पढ़ने के लिए क्लिक करें...