वह नाजुक सी लड़की : क्या मंजरी और रोहन की शादी हो पाई ?
मंजरी और रोहन एकदूसरे से सच्चा प्रेम करते थे, मगर मंजरी के मातापिता नहीं चाहते थे कि वह रोहन से शादी करे. उन दोनों ने गुपचुप बेटी की शादी एक अधेड़ उम्र के व्यक्ति से तय कर दी, जो उन्हें मोटा पैसा तक देने को तैयार था...