टैलीविजन पर चल रहे डा. अनीता के प्रोग्राम को देख राजीव सकते में आ गया. वजह, उस की तो हवाई दुर्घटना में मौत हो गई थी. पर अपने सामने देख राजीव उसे पहचान गया और अपने अतीत के पन्नों को पलटने लगा. क्या था डा. अनीता का सच?