आपके शहर में पति-पत्नी प्रबंधन कोचिंग सेंटर खुल गया है. कोचिंग सेंटर में आएं और अपनी-अपनी पत्नियों का प्रभावपूर्ण तरीके से प्रबंधन करें. जिन-जिन पत्नियों ने इस कोचिंग सेंटर में भागीदारी की है, उन्होंने अपने पति लोगों की नाक में नकेल कस रखी है. पाठ्यक्रम को अंतरराष्ट्रीय पति-पत्नी प्रबंधन आयोग की मान्यता है. इससे कोई भी लड़का पति बनने की निर्धारित योग्यता पूरी कर पाएगा. इस पाठ्यक्रम को पूरा करने वाली लड़की ब्रांडेड पत्नी बन जाएगी. पति लोगों को अपनी पत्नियों को हर हाल में खुश रखना ही होता है. हालांकि आज तक कोई भी पति अपनी पत्नी को खुश नहीं रख पाया है, फिर भी हर एक पति पर पत्नी को खुश रखने की टेंशन 24 घंटे रहती है. कोर्स सफलतापूर्वक पूरा करने पर हम एक प्रामाणिक पति व ब्रांडेड पत्नी देने का वादा करते हैं.

पति लोगों के लिए आकर्षक पाठ्यक्रम- कैप्सूल 1- चश्मा, चाबी, रिमोट आदि दुर्लभ वस्तुएं बिना चीख-चिल्लाहट के कैसे ढूंढ़ें? खामोश रहकर बेल्ट, मौजे, बनियान ढूंढ़ने के खास तरीके. कैप्सूल 2- पत्नी का जन्मदिन, विवाह की तारीख, वार, समय के साथ हिंदी कैलेंडर के अनुसार संपूर्ण कथा, सगाई की तारीख आदि याद रखने की विधियां. कैप्सूल 3- बर्तन मांजने के तरीके, आकर्षक झाड़ू-पोंछा कैसे लगाएं, फ्रीज में रखी सब्जियों की सुरक्षा कैसे करें, बाजार जाते समय सब्जियां कैसे लाएं, भरे बाजार कचोरी पकौड़ी कैसे खिलाएं, साड़ी महाभारत से सुरक्षित कैसे निकल जाएं जैसे विषयों में महान बनाया जाएगा. कैप्सूल 4- टीवी रिमोट पर किसका अधिकार हो? आंगन में पड़ा अखबार उठाकर कौन लाएगा? पानी की भरी बोतल फ्रिज में कैसे रखें, आदि राष्ट्रव्यापी समस्याओं पर गहन प्रशिक्षण दिया जाएगा. कैप्सूल 5- लड़ाई के समय मुंह कैसे लटका कर बैठें? घर में प्रवेश करते समय कैसे मुंह लटकाएं? पत्नी के तानों, बहानों, बातों को कैसे घट-घट पी जाएं आदि महत्वपूर्ण विषयों पर समूह चर्चा की जाएगी.

पत्नियों के लिए विशेष प्रशिक्षण पैकेज- कैप्सूल 1- मॉर्निंग वॉक पर क्यों नहीं गए? ये पेट आगे क्यों निकल रहा है? आज अनुलोम-विलोम किया कि नहीं! रोज 2 घंटे दौड़ लगाया करो जैसे राष्ट्रीय मुद्दों पर रोज ही झगड़ना चाहिए. कैप्सूल 2- भूले बिसरे वादों को याद करने के तरीके. गड़े मुर्दे उखाड़ने की जोरदार विधियां. बात-बात पर रोने-मचलने और पीहर जाने की 1000 धमकियां, पीहर पक्ष को लेकर युद्ध करने की तिकड़में. पत्नियों को बड़े प्राइवेट फाइव स्टार हॉस्पिटल के बजाय मरियल सरकारी हॉस्पिटल में दिखाने संबंधी युद्ध कौशल पर अनुभवी पत्नियों का प्रेजेंटेशन किया जाएगा. कैप्सूल 3- पति की छाती पर मूंग दलने की 1001 विधियां, पति से झगड़ने के 501 बहाने, बस में बैठे-बैठे लड़ने के उपाय व सड़क पर चलते हुए कैसे लड़ें आदि पर पीपीटी प्रेजेंटेशन किया जाएगा. कैप्सूल 4- ये न्यूज़ बंद करो. कल तक. अब तक. बक-बक जाने क्या कब तक? व्हाट्सएप में ही घुसे रहते हो? इसमें पलंग लगा लिया करो. अब फेसबुक के साथ ही सो जाना.

और कहानियां पढ़ने के लिए क्लिक करें...