नजमा को मैंने घर के काम के लिए रख तो लिया था लेकिन उसका आए दिन कोई ना कोई वजह बताकर छुट्टी करना मेरे लिए सिर दर्द था. लेकिन उस बेचारी के हालात जान, मैं उस पर तरस खाने के अलावा कुछ नहीं कर सकती थी.