जवानी की दहलीज पर खङी सुंदरी बला की खूबसूरत थी। एक दिन गांव के ही कुछ मनचलों ने उस का बलात्कार कर दिया। जब वे बलात्कारी जमानत पर छूटे तो फिर सुंदरी ने अकेले दम पर उन्हें ऐसी सजा दी कि गांव वाले उसे असली नायिका समझने लगे.