दोस्त अजनबी : आखिर क्या हुआ था सुधा और पुण्पावती के बीच ?
स्काइप पर बात करकर के पुण्पावती मेरी बहुत अच्छी दोस्त बन गई थी लेकिन अब नितांत ही अजनबीअपरिचित लग रही थी. मौल में टहलती पुण्पावती ने बात करने की बहुत कोशिश की मगर मेरा मन उस से बिलकुल हट चुका था. आखिर हुआ क्या था...