छंटती हुई काई : क्या निशात के ससुराल वाले दकियानूसी सोच छोड़ पाएं ?
निशात एक पढ़ीलिखी और आधुनिक खयालात की लड़की है. शादी के बाद जब वह ससुराल आई तो वहां सभी अंधविश्वासी और धर्म को ले कर कट्टर थे. वह चाहती थी कि वे लोग दकियानूसी परंपराओं और धर्मांधता छोड़ वैज्ञानिक सोच के साथ आगे बढ़ें. मगर क्या यह इतना आसान था...